Advertisement
दनियावां रेल लाइन शुरू, सफर हुआ आसान
बिहारशरीफ : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के वेटनरी कॉलेज से हरी झंडी दिखा कर दनियावां-बिहारशरीफ नयी रेल लाइन का शुभारंभ किया. इसके शुरू होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इस मौके पर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बनाये गये मुख्य आयोजन स्थल […]
बिहारशरीफ : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के वेटनरी कॉलेज से हरी झंडी दिखा कर दनियावां-बिहारशरीफ नयी रेल लाइन का शुभारंभ किया. इसके शुरू होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इस मौके पर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बनाये गये मुख्य आयोजन स्थल पर ग्रामीण एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने राजगीर-बिहारशरीफ-दनियावां-फतुहा सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर गंतव्य के लिए प्रस्थान कराया.
मुख्य आयोजन स्थल से अपने संबोधन में ग्रामीण एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहारशरीफ-दनियावां रेल परियोजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी. मुख्यमंत्री जब केंद्र में रेल मंत्री थे तो उन्होंने पूरे बिहार में रेल का जाल बिछाने का काम किया था. आज उसी की कड़ी में दनियावां-बिहारशरीफ नयी रेल लाइन का काम पूरा हुआ है. श्री कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहारशरीफ-दनियावां नयी रेल लाइन पर चलनेवाली सवारी गाड़ी का परिचालन फतुहा तक न होकर पटना व बक्सर तक किया जाये.
पहले दिन बिके दस टिकट
शनिवार को ट्रेन बिहारशरीफ-दनियावां-फतुहा सवारी गाड़ी के लिए मात्र दस टिकट बिके. काउंटर इंचार्ज ने बताया कि इसमें ज्यादा टिकटें चंडी के लिए कटी है. इस सवारी गाड़ी के लिए बिहारशरीफ से चंडी, लक्षु बिगहा, रूखाई व बढ़ौना के लिए 10 रुपये मूल्य का टिकट निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement