17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिग में मिलेगी बेहतर ट्रेनिंग

नालंदा के एड्रेस में शामिल होगा उद्यान महाविद्यालय व एएनएम स्कूल बिहारशरीफ/नूरसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जुलाई को नालंदा के दौरे पर आयेंगे.इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के दो नव निर्मित प्रमुख संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. उनके द्वारा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय व एएनएम स्कूल इस्लामपुर का उद्घाटन किया जायेगा. 14 अगस्त 2006 को मुख्यमंत्री नीतीश […]

नालंदा के एड्रेस में शामिल होगा उद्यान महाविद्यालय व एएनएम स्कूल
बिहारशरीफ/नूरसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जुलाई को नालंदा के दौरे पर आयेंगे.इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के दो नव निर्मित प्रमुख संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. उनके द्वारा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय व एएनएम स्कूल इस्लामपुर का उद्घाटन किया जायेगा. 14 अगस्त 2006 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ही उद्यान महाविद्यालय नूरसराय की स्थापना की गयी थी.
इस महाविद्यालय की स्थापना उद्यान के क्षेत्र में शिक्षा,शोध,प्रशिक्षण एवं प्रसार की आवश्यकता को देखते हुए की गयी थी. उस समय पर महाविद्यालय राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अधीन था. 05 अगस्त 2010 को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की स्थापना के बाद उद्यान महाविद्यालय नूरसराय से संबद्ध हो गया. 21 एकड़ भूमि में इस महाविद्यालय की स्थापना की गयी है.
उद्यान महाविद्यालय की स्थापना के उद्देश्य:
1. उद्यान के क्षेत्र में कार्यकुशल मानव संसाधन विकसित करना.
2. क्षेत्रीय शोध के द्वारा उद्यानिकी फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाना.
3. विभिन्न गतिविधियों के द्वारा तकनीकी का प्रसार प्रचार करना.
4. किसानों को समय-समय पर महत्वपूर्ण सलाह उपलब्ध कराना.
उद्यान महाविद्यालय में मौजूद सुविधाएं:
वर्तमान समय में इस महाविद्यालय में नौ विभाग कार्यरत हैं. यहां सब्जी, फल, फूल एवं अदृश्य निर्माण, मसाला, अजवायन, पादप संरक्षण, मानवीय एवं आधारीय विज्ञान, प्राकृतिक संस्थान प्रबंधन, कृषि अभिनियंत्रक, प्रक्षेत्र मशीनरी विभाग में अनुभवी शिक्षक उपलब्ध है. स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, परीक्षा लेने के लिए दो बड़ा हॉल है. इसमें पांच सौ व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है. छह विभागों में सुचारु रूप प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं. विद्यार्थियों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी एवं वाई फाई की सुविधा. 200 छात्रों एवं 50 छात्राओं के लिए छात्रवास की सुविधा.
ऐसे होता है एडमिशन:
यहां चार वर्षीय डिग्री कोर्स की व्यवस्था है. इस महाविद्यालय में 25 विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर एवं 15 प्रतिशत विद्यार्थी अखिल भारतीय अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से दाखिल पाते हैं.
महाविद्यालय की शोध गतिविधियां:
महाविद्यालय के आंतरिक बजट से वर्तमान में 12 बाह्य बजट से दो शोध किये जा रहे हैं. फिलहाल यहां प्याज, लहसुन, टमाटर,बैंगन,मकोय,स्ट्रॉवरी,गुलाब,गेंदा,औषधीय पौधा,जापानी पुदीना,इसवगोल पर शोध कार्य किये जा रहे हैं. समय-समय पर किसानों एवं बिहार सरकार के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इस महाविद्यालय में किसानों के प्रशिक्षण के लिए किसान भवन उपलब्ध हैं.
महाविद्यालय की उपलब्धियां:
अखिल भारतीय कृषि शोध, नयी दिल्ली द्वारा इस महाविद्यालय को वर्ष 2015 में एप्लस प्लस ग्रेड से सम्मानित किया गया है, जो इस महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है.
महाविद्यालय द्वारा प्याज के उत्पादन के ऊपर नवीनतम तकनीक ईजाद की गयी है. इस तकनीक के माध्यम से अब नालंदा के किसान खरीफ, प्याज उपजा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
यहां मिट्टी जांच की सुविधा के साथ किसानों को रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है. जिसके माध्यम से किसान अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप उर्वरकों का उचित प्रयोग करते हैं.
इस्लामपुर में होगा नालंदा का पहला नर्सिग ट्रेनिंग कॉलेज :
इस्लामपुर का नर्सिग ट्रेनिंग कॉलेज पूरे सूबे की लड़कियों के लिए नर्सिग के क्षेत्र में बेहतर ट्रेनिंग देगा और यहां से लड़कियां नर्सिग की ट्रेनिंग लेकर देश भर के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में नर्स की नौकरी पायेंगी. यह पूरी तरह से सरकारी ट्रेनिंग कॉलेज है, जहां की डिग्री काफी मान्य होगी. इस्लामपुर में जिले का यह पहला नर्सिग ट्रेनिंग कॉलेज स्थापित हुआ है, जिसे मुख्यमंत्री 24 जुलाई को शुभारंभ करेंगे.
नर्सिग के क्षेत्र में लड़कियों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा जहां से लड़कियां नर्सिग की ट्रेनिंग लेकर रोजगार पा सकेंगी. स्वास्थ्य विभाग के तहत यह नर्सिग ट्रेनिंग कॉलेज खोला गया है, जिसमें 32 से 40 सीटें होंगी. अभी से ही यहां दो लिपिक और तीन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की पदस्थापना कर दी गयी है.
यह नर्सिग ट्रेनिंग कॉलेज फिलहाल रेफरल अस्पताल इस्लामपुर के परिसर में ही काम करेगा. बने तीन मंजिले भवन में यह ट्रेनिंग कॉलेज संचालित होगा. यहां छात्रवास की सुविधा दी गयी है. इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र और सचिव आनंद किशोर तैयारी का जायजा ले चुके हैं.मुख्यमंत्री इस ट्रेनिंग कॉलेज के उद्घाटन के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए पंडाल बनाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें