17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से युवक की मौत,सड़क जाम

सरमेरा : स्थानीय विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की लापरवाही के कारण थाना क्षेत्र के सदहा गांव निवासी 40 वर्षीय युवक रामलगन राम की मौत करेंट लगने से हो गयी. प्राप्त खबर के मुताबिक मृत अपने मिट्टी के दीवार का मरम्मत कर रहा था. इसी क्रम में उक्त युवक करेंट की चपेट में आ […]

सरमेरा : स्थानीय विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की लापरवाही के कारण थाना क्षेत्र के सदहा गांव निवासी 40 वर्षीय युवक रामलगन राम की मौत करेंट लगने से हो गयी. प्राप्त खबर के मुताबिक मृत अपने मिट्टी के दीवार का मरम्मत कर रहा था. इसी क्रम में उक्त युवक करेंट की चपेट में आ गया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरमेरा मोकामा एनएच 82 पर शव को रख कर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से स्थानीय थाना में आवेदन देकर कनीय अभियंता लोकनाथ प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
करेंट से महिला की मौत:चंडी.थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में गुरुवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जगतपुर निवासी अजय कुमार की पत्नी 25 वर्षीया पूनम देवी की नहाने के बाद घर के आंगन में कपड़ा पसारने के दौरान बुरी तरह से झुलस गयी. इस घटना में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें