Advertisement
दिल्ली की मदद से करेंगे बिहार का विकास : सुमो
धानुक समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी मिले बिहारशरीफ : दिल्ली की मदद से बिहार का विकास करेंगे.बिहार में हमारी सरकार बनी तो विकास मित्रों को 12 हजार रुपये का मानदेय दिया जायेगा. उक्त बातें बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही. बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ में […]
धानुक समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी मिले
बिहारशरीफ : दिल्ली की मदद से बिहार का विकास करेंगे.बिहार में हमारी सरकार बनी तो विकास मित्रों को 12 हजार रुपये का मानदेय दिया जायेगा. उक्त बातें बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही.
बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव में नीतीश व लालू भारतीय जनता पार्टी को रोक नहीं पायेंगे.नीतीश कुमार पिछले दिनों दिल्ली जाकर वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पक्ष में बिहार में प्रचार-प्रसार करने का न्योता दे आये हैं, अगर वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी विधान सभा के प्रचार प्रसार में लायेंगे तभी कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में बिहार के हरेक स्थानों पर शराब की बिक्री कराने वाले बिहार के मुख्यमंत्री अब कहते फिर रहे हैं कि अगली बार हमारी सरकार बनी तो बिहार को शराब से मुक्त करा देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव को पंद्रह वर्षो का मौका दिया,नीतीश कुमार को दस वर्षो का, जबकि कांग्रेस ने 45 वर्ष तक बिहार में शासन-सत्ता संभाली.
आज हमारे प्रदेश की जो स्थिति बनी है,वह किसी से छिपा हुआ नहीं हैं. बिहार में अगर हमारी सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिला करेगी.सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के साथ मंडल व कमंडल सब हमारे साथ हैं,अगड़ा व पिछड़े वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है. भाजपा धानुक समाज को उचित मान-सम्मान देने को कृत संकल्प है. संबोधन से पूर्व सुशील कुमार मोदी द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
उद्घाटन समारोह में नंद किशोर यादव,राजगीर के भाजपा विधायक सत्यदेव नारायण आर्य,भाजपा के जिलाध्यक्ष ईं रवि शंकर प्रसाद सिंह,विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा एवं विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे. सम्मेलन में आगत अतिथियों को महामंत्री बलराम सिंह मंडल द्वारा अंग वस्त्र व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया.अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ बिहार प्रदेश के महासचिव बलराम सिंह मंडल ने कहा कि उनके समाज को आबादी के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए इसके अलावे धानुक जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाये.
इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद किरार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दादा नारायण केशरी,राज सभा के पूर्व सांसद सीताराम मौर्य,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीएस निर्माण, इ शैलेंद्र कुमार मंडल,रवि रंजन,जिला पार्षद सुधीर कुमार,कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया,शिवशंकर प्रसाद,मुरारी राय, रवि मंडल अरुण राउत,प्रमोद कुमार, उमेश प्रसाद,दिलीप कुमार, विनय कुमार,रामाश्रय प्रसाद सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement