27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइसेंसी हथियारों का वेरिफिकेशन 17 से

बिहारशरीफ : आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है. डीएम बी कार्तिकेय के निर्देश पर शस्त्रों के सत्यापन के लिए कार्यक्रम का निर्धारित करते हुए अनुज्ञप्ति धारियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. शस्त्रों के साथ उस […]

बिहारशरीफ : आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है. डीएम बी कार्तिकेय के निर्देश पर शस्त्रों के सत्यापन के लिए कार्यक्रम का निर्धारित करते हुए अनुज्ञप्ति धारियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
शस्त्रों के साथ उस पर धारित कारतूस का भी शत प्रतिशत सत्यापन थाना स्तर पर प्रतिनिधि युक्त दंडाधिकारी व संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा की जायेगी. डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा निर्धारित अवधी के अंदर शस्त्र व कारतूस का सत्यापन नहीं कराया गया तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि सत्यापन के बाद 29 जुलाई तक हर हाल में संबंधित प्रतिवेदन जिला शस्त्र शाखा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें