बिहारशरीफ : पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने आकस्मिक बैठक सोमवार को संघ के सचिव भेषनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में की. बैठक में डीपीएस आवासीय विद्यालय के निदेशक की हत्या व विद्यालय के दो छात्रों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया.
सदस्यों ने इस मौके पर दो मिनट की मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बैठक में निजी विद्यालयों के निदेशकों व प्राचार्यो द्वारा निजी विद्यालयों की सुरक्षा के लिए एक शिष्टमंडल के माध्यम से डीएम व मुख्यमंत्री से गुहार लगाने का भी निर्णय लिया गया.
उन्होंने मृतक निदेशक तथा छात्रों के परिजनों से भी मिलने का निर्णय लिया. निजी विद्यालयों का एक शिष्ट मंडल मृतक के परिजनों से मुलाकात करेगी. पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष ने कहा कि इस हत्याकांड की सरकार से उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की जायेगी. घटना के विरोध में सोमवार को शहर के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे.