दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी
बिहारशरीफ/सरिया : राजगीर से सरिया आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो की रविवार दोपहर ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गयी. इस भीषण सड़क हादसे में जहां तीन महिलाओं की मौत हो गयी, वहीं नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
यह दरुघटना राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित गिरियक थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के समीप हुई. हादसे में मरनेवाली तीनों महिलाएं सरिया स्थित पावा गांव की रहनेवाली थीं.
मरनेवालों की पहचान चिंता देवी, हेमंती देवी और कुसुम देवी के रूप में की गयी है.
हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो पर सवार करीब 12 लोग शनिवार को सरिया से राजगीर के मलमास मेले में दर्शन पूजन करने गये थे. जहां से सभी रविवार की दोपहर बोलेरो हजारीबाग स्थित अपने घर के लिए निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की गति सामान्य से काफी अधिक थी.
घटनास्थल की विस्तृत जानकारी देते हुए गिरियक थाना पुलिस ने बताया कि हादसा बोलेरो के चालक की घोर लापरवाही का परिणाम है. ट्रक चालक द्वारा हादसे को टालने का पूरा प्रयास किया गया, वहीं बोलेरो की गति सामान्य से अधिक होने के कारण वह ट्रक से जा भिड़ी.
इस हादसे में बोलेरो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी में फंसे सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजे, अस्पताल जाने पर चिकित्सकों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों में प्रीतम महतो, छकनी देवी, बिंदेश्वरी देवी सहित छह अन्य शामिल हैं .गंभीर रूप से घायल चार लोगों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने बताया कि ट्रक पूरी तरह खाली था. ट्रक का चालक मौके की नजाकत को देखते हुए मौके से फरार हो गया. घायलों के नामों की सही जानकारी परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी.