Advertisement
बाइक चुरानेवाले तीन शातिर गिरफ्तार
एक चोरी की गाड़ी भी बरामद तीनों युवकों से पुलिस कर रही है पूछताछ बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बाइक उड़ानेवाले तीन शातिर को सोमवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. पुलिस को यह सफलता शहर के खंदक पर […]
एक चोरी की गाड़ी भी बरामद
तीनों युवकों से पुलिस कर रही है पूछताछ
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बाइक उड़ानेवाले तीन शातिर को सोमवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. पुलिस को यह सफलता शहर के खंदक पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से मिली. उक्त बातों की जानकारी नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति ने दी.
पुलिस का दावा है कि इस मामले में अभी और शातिर युवकों की गिरफ्तारी होनी है. पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों युवकों ने शहर में हो रही बाइक चोरी के संबंध में कई अहम जानकारियां भी उपलब्ध करायी हैं.
नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चोरी हुई एक बाइक की बिक्री को लेकर तीन युवक बिहारशरीफ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए किसी स्थान पर जानेवाले हैं.
सूचना के तत्काल बाद एक पुलिस टीम का गठन कर वाहन चेकिंग को लेकर उक्त स्थान पर लगा दिया गया. चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार होनेवाले युवकों में दीप नगर थाना क्षेत्र के कोरई गांव निवासी सोनू कुमार, रहुई का उदय कुमार व एक अन्य युवक शामिल है. पुलिस तीनों युवकों से कई बिंदुओं पर अहम जानकारी लेने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement