Advertisement
नालंदा कॉलेज में रिलायंस जीओ करेगा कैंपस सेलेक्शन
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा कॉलेज में नौकरियों की बहार आनेवाली है. खास कर कॉलेज के बीसीए व एमबीए के विद्यार्थियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आनेवाला है. विद्यार्थियों को यह अवसर रिलायंस जीओ कंपनी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. देश की यह प्रतिष्ठित कंपनी अगस्त महीने में नालंदा कॉलेज में समर कैंप […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा कॉलेज में नौकरियों की बहार आनेवाली है. खास कर कॉलेज के बीसीए व एमबीए के विद्यार्थियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आनेवाला है. विद्यार्थियों को यह अवसर रिलायंस जीओ कंपनी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.
देश की यह प्रतिष्ठित कंपनी अगस्त महीने में नालंदा कॉलेज में समर कैंप का आयोजन कर बीसीए व एमबीए के विद्यार्थियों को जॉब के लिए सेलेक्शन करेगी. नालंदा कॉलेज के विद्यार्थी अब अपनी पढ़ाई पूरी कर सीधे रोजगार से जुड़ जायेंगे. कॉलेज के विद्यार्थियों को कैंपस सेलेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि बीसीए तथा एमबीए आदि व्यावसायिक कोर्सो का लाभ विद्यार्थियों को मिलना आवश्यक है. जब तक कोई भी संस्थान अधिक-से-अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट नहीं देती है, तो फिर व्यावसायिक शिक्षा का मकसद पूरा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के कैंपस सेलेक्शन के लिए और कई कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है. कई कंपनियों को इस संबंध में लिखा गया है.
जल्द ही कॉलेज परिसर में अन्य कंपनियों का भी आगमन होगा. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक कोर्स करनेवाले अधिक-से-अधिक विद्यार्थियों को कैंपस सेलेक्शन द्वारा ही जॉब दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
कैंपस सेलेक्शन को ले विद्यार्थियों में खुशी : अगस्त महीने में नालंदा कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कैंपस सेलेक्शन किये जाने की सूचना से कॉलेज के बीसीए तथा एमबीए के विद्यार्थियों में भारी खुशी देखी जा रही है.
कॉलेज के एमबीए के छात्र गुड्डू कुमार ने कहा कि यह कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए काफी उत्साहवर्धक है. कैंपस सेलेक्शन से विद्यार्थियों को सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इससे विद्यार्थियों को नौकरी के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है. विद्यार्थियों को उनकी योग्यता और क्षमता के अनुरूप उचित वेतन के साथ नौकरी मिल जाती है.
विभिन्न सेक्टरों में बीसीए की मांग अधिक : बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) का कोर्स विद्यार्थियों को सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्रों में जॉब पाने में बहुत मददगार है.
इसके विद्यार्थी रेलवे, बैंक, विद्युत, भूगर्भ आदि समेत प्रोग्रामर, एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर तथा डाटाबेस के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं. इसी में उच्च शिक्षा बीसीए व एमबीए कर विद्यार्थी बैकिंग एवं फिनांस, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं. यहां भी विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का विकल्प होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement