17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में लगेंगे 25 कंपनियों के स्टॉल

25 जून को लगेगा नियोजन मेला बिहारशरीफ : अगर आप पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं और नौकरी की चाहत में इधर- उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. एक बार फिर जिले का नियोजनालय सूबे सहित बाहरी प्रदेश की कई कंपनियों को आमंत्रित कर रहा है. स्थानीय कारगिल बस स्टैंड में जिलास्तरीय […]

25 जून को लगेगा नियोजन मेला
बिहारशरीफ : अगर आप पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं और नौकरी की चाहत में इधर- उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. एक बार फिर जिले का नियोजनालय सूबे सहित बाहरी प्रदेश की कई कंपनियों को आमंत्रित कर रहा है. स्थानीय कारगिल बस स्टैंड में जिलास्तरीय नियोजन मेला इस बार 25 जून को लगाया जा रहा है.
आठवीं से स्नातक पास लोगों को मिलेगी नौकरी :नियोजन मेले में आठवीं क्लास से लेकर स्नातक पास तक के बेरोजगारों को नौकरी के लिए ढ़ेर सारे ऑप्शन होंगे. अगर आप काबिल होगे और यहां पहुंच रहे विभिन्न कंपनियों के एक्जाम व इंटरव्यू को फेस कर सकेंगे तो आपकी नौकरी पक्की होगी. साथ ही आपका ऑन द स्पॉट जॉब के लिए चयन कर आपको नियुक्ति पत्र भी दिया जा सकता है.
‘‘ बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से वर्ष 2009 से जिलास्तरीय नियोजन मेला लगाया जा रहा है. जिला नियोजनालय द्वारा एक बार फिर स्थानीय कारगिल बस स्टैंड परिसर में 25 जून को नियोजन मेला लगाया जा रहा है. इस मेले में करीब 25 कंपनियों के स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां पढ़े – लिखे करीब 2000 बेरोजगारों को अपनी काबिलियत के अनुसार नौकरी पाने का मौका मिल सकेगा. ’’
संजय कुमार सिन्हा, जिला नियोजन पदाधिकारी, नालंदा
मेले में इन कंपनियों के लगेंगे स्टॉल
1. राइटर सेफ गार्ड, मुंबई, 2. एजटेक इंफोटेक, पटना,3. पीपल ट्री वेन्च्योर, मुंबई
4. रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, दिल्ली,5. स्कोरपिक्स इंडिया लिमिटेड, पटना,6. जी 4 सिक्यूरिटी सॉल्युशन, पटना,7. सेफ एक्सप्रेस लिमिटेड, दिल्ली,8. एसएलवी सिक्यूरिटी, दिल्ली,9. भारत इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी गार्ड, सूरत,10. वर्धमान फेब्रिक, बादी, हिमाचल प्रदेश,11. शिवालया स्पीनिंग मिल, राजस्थान,12. राजस्थान सिन्टेक्टस, हिमाचल प्रदेश,13. ऐरिस्ट स्पीनिंग मिल, हिमाचल प्रदेश,14. जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बिहारशरीफ,15. पुष्पांजलि कॉलेज, बिहारशरीफ,16. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, पटना,17. एसआइएस सिक्यूरिटी गार्ड, गढ़वा,18 बजाज लाइफ इंश्योरेंस, पटना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें