30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानपुत्र नीरज ने रचा इतिहास

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिंद प्रखंड के सदरपुर गांव के छात्र नीरज रंजन ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बन कर सूबे में इतिहास रच दिया है. कुल 500 अंकों की परीक्षा में नीरज को 487 अंक प्राप्त हुए है. 97.4 फीसदी अंक लाकर नीरज ने जिले का नाम रोशन किया है. साधारण […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिंद प्रखंड के सदरपुर गांव के छात्र नीरज रंजन ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बन कर सूबे में इतिहास रच दिया है. कुल 500 अंकों की परीक्षा में नीरज को 487 अंक प्राप्त हुए है. 97.4 फीसदी अंक लाकर नीरज ने जिले का नाम रोशन किया है.
साधारण किसान परिवार के पुत्र नीरज रंजन ने अपनी सफलता से यह साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम के समक्ष गरीबी भी बाधक नहीं बन सकती है. नीरज के पिता मिथलेश कुमार राजनीतिशास्त्र से एमए तथा माता रूपा देवी इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त है.
नीरज के पिता बताते हैं कि उसके पढ़ने की ललक को देखते हुए उन्होंने आर्थिक कठिनाइयों को ङोलते हुए उसका नामांकन आदर्श विद्या भारती स्कूल, बरबीघा में कराया. यहीं से नीरज ने नेतराहट की परीक्षा कंपलीट की तथा सिमुलता विद्यालय, जमुई में इसका नामांकन हुआ. अपने कठिन परिश्रम से नीरज ने यह मुकाम हासिल कर जिले के विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल पेश की है. वह आगे आइआइटी कंपलीट कर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें