Advertisement
स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुरू
बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से स्नातक खंड 2 की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा को लेकर मंगलवार को समय से काफी पूर्व विद्यार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये थे. विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. पुलिसकर्मी तथा कॉलेज कर्मियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से स्नातक खंड 2 की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा को लेकर मंगलवार को समय से काफी पूर्व विद्यार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये थे.
विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. पुलिसकर्मी तथा कॉलेज कर्मियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही तलाशी लेकर परीक्षा भवन में जाने दिया जा रहा था.
परीक्षा के प्रथम दिन ऑनर्स विषयों के तृतीय पत्र की परीक्षा रहने के कारण परीक्षार्थी शुरुआत में तो तनाव में दिखे, लेकिन प्रश्न पत्र मिलने के बाद धीरे-धीरे विद्यार्थियों का तनाव दूर होता गया. प्रश्नपत्रों को पढ़ने के बाद विद्यार्थी उत्तर लिखने में डूब गये. प्रथम पाली में फिजिक्स, बॉटनी, जियोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा कॉमर्स की परीक्षा हुई. जिले के कॉलेजों में स्नातक कक्षा के पाठ्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के शामिल नहीं रहने के कारण इसके परीक्षा नहीं दिखे.
कॉमर्स में भी विद्यार्थियों की संख्या विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कम ही दिखी. सर्वाधिक विद्यार्थी फिजिक्स ऑनर्स के परीक्षा में शामिल हुए. बॉटनी तथा जियोलॉजी विषय में विद्यार्थियों की संख्या सामान्य रही. द्वितीय पाली की परीक्षा में सर्वाधिक विद्यार्थी भूगोल ऑनर्स तथा गणित के साथ-साथ राजनीति शास्त्र के शामिल हुए. द्वितीय पाली के कई विषयों मगही, म्यूजिक, भोजपुरी, पालि, प्राकृत आदि के गिनती के विद्यार्थी ही परीक्षा देते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement