23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में महिला हिंसा की घटनाओं पर पुलिस महकमे में खलबली

नवविवाहिता की हत्या कर अपराधियों ने शव को लगाया ठिकाने आये दिन जिले में घट रही महिला हिंसा की घटनाओं ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है.पिछले चार दिनों के दौरान तीन महिलाओं की हत्या कर दी गयी.तीनों मामलों में हत्याएं के तरीके रोंगटे खड़ी कर देने वाले रहे.दो मामलों में पुलिस हत्या का […]

नवविवाहिता की हत्या कर अपराधियों ने शव को लगाया ठिकाने
आये दिन जिले में घट रही महिला हिंसा की घटनाओं ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है.पिछले चार दिनों के दौरान तीन महिलाओं की हत्या कर दी गयी.तीनों मामलों में हत्याएं के तरीके रोंगटे खड़ी कर देने वाले रहे.दो मामलों में पुलिस हत्या का कारण दहेज को मान कर चल रही है,जबकि तीसरी घटना की सही जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है.
बिहारशरीफ/नूरसराय : महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील होने का दावा करने वाली नालंदा पुलिस इन दिनों खासा परेशान है.नालंदा जिले में पिछले चार दिनों के भीतर तीन नव विवाहिताओं की हत्या विभिन्न तरीकों से कर दी गयी.पहली घटना में जहां एक नवविवाहिता को जिंदा जला दिया गया,वहीं दूसरी घटना में पति ने चाकू से वार कर पत्नी की हत्या कर दी.
तीसरी घटना का खुलासा सोमवार की सुबह हुआ,जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा एक 22 वर्षीया युवती की हत्या कर शव को जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के कश्मीरी चक मड़ारा रोड स्थित हरौल खंधा में फेंक कर फरार हो गये.पुलिस द्वारा उक्त तीनों मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी की बात बता रही है,शेष में अनुसंधान की बात कह पीड़ित पक्षों को शांत किये हुए है.
हत्या की पहली दास्तां
शनिवार को जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के सांध गांव निवासी लाला गोप की 25 वर्षीया विवाहित पुत्री रेखा कुमारी की हत्या उसके पति द्वारा ही चाकू मार कर दी गयी.
करायपरशुराय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उक्त महिला का पति गांव स्थित अपने ससुराल आया था,जहां शनिवार की देर रात्रि पत्नी को गांव के एक सुनसान स्थान पर ले जाकर चाकू घोंप उसकी हत्या कर दी.आरोपित पति पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा गांव निवासी भरत गोप है.घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार है.परिजनों ने पुलिस को दिये अपने बयान में दहेज में सोने का चैन नहीं दिये जाने से नाराज दामाद द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया है.
हत्या की दूसरी दास्तां
सोमवार की सुबह नूरसराय थाना पुलिस ने क्षेत्र के कश्मीरी चक मड़ारा रोड स्थित हड़ौल खंधा से एक 22 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया है.मृतका के गले में एक दुपट्टा फंसा है.
मृतका के दाहिने हाथ में अंगरेजी के दो शब्द यूए का गुदना गुदा है.शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला किसी संभ्रांत परिवार से संबंध रखती है.पैर में चांदी का एक जोड़ा पायल,नाखून रंगे हैं.लोगों का मानना है कि उक्त युवती की हत्या किसी अपने द्वारा विश्वास में लेकर किसी अज्ञात स्थान पर कर साक्ष्य छुपाने के उद्ेश्य से उक्त स्थान पर ला कर फेंक दिया गया है.युवती ने बदन पर बैगनी कलर का सलवार सूट पहन रखा है.
हत्या की तीसरी दास्तां
पिछले दिनों दहेज की खातिर पति व दूसरे ससुराली रिश्तेदारों ने मालती की हत्या जिंदा जला कर दी.यह घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव से संबंध रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें