Advertisement
सूची में नाम जुड़वाएं
बिहारशरीफ : जिला प्रशासन के सौजन्य से शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए शहर में प्रभातफेरी निकाली गयी. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से प्रभातफेरी की शुरुआत की गयी,जो शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी. इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग व चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सूची से वंचित […]
बिहारशरीफ : जिला प्रशासन के सौजन्य से शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए शहर में प्रभातफेरी निकाली गयी. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से प्रभातफेरी की शुरुआत की गयी,जो शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी. इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग व चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सूची से वंचित योग्य लोगों को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया.
प्रभातफेरी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अपर समाहर्ता विभागीय जांच मो खुर्शीद आलम ने कहा कि एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष पूरी करने वाले सभी नागरिकों को 13 जून तक मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए आगे आना चाहिए. इस दौरान मतदाता सूची में सुधार के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे.
इसके लिए 7 जून को प्रत्येक बूथ पर विशेष अभियान भी चलाया जायेगा. प्रभातफेरी में उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार,डीइओ कुमार सहजानंद सहित बड़ी संख्या में एएनएम,आंगनबाड़ी सेविका,जीविका के सदस्य आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement