30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 डिग्री पहुंचा तापमान

जिले में लू चलने से लोग घरों में सिमटे बिहारशरीफ : जेठ माह जहां समाप्ति की ओर है वहीं जिले में पारा चढ़ता ही जा रहा है. बीते तीन दिनों से तापमान शुक्रवार को बढ़ कर 45 डिग्री पर पहुंच गया था किंतु शनिवार को एक डिग्री और बढ़ कर यह 46 डिग्री पर पहुंच […]

जिले में लू चलने से लोग घरों में सिमटे
बिहारशरीफ : जेठ माह जहां समाप्ति की ओर है वहीं जिले में पारा चढ़ता ही जा रहा है. बीते तीन दिनों से तापमान शुक्रवार को बढ़ कर 45 डिग्री पर पहुंच गया था किंतु शनिवार को एक डिग्री और बढ़ कर यह 46 डिग्री पर पहुंच गया है. यह इस वर्ष का अब तक सबसे गरम दिन रहा. न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो रही है. नागरिकों को रोहिणी तपन महसूस होने लगी है.
विद्युत व्यवस्था से लोग हलकान
लगातार बढ़ रही गरमी व ऊपर से विद्युत आपूर्ति से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. जिला मुख्यालय के 24 घंटे के निर्धारित समय सारणी के बावजूद विद्युत कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है. साथ ही ग्रामीण अंचल में भी हालात बुरे हैं. भरी दोपहर में जब सूरज परवान पर रहता है ऐसे में में विद्युत आपूर्ति निरंतर नहीं होने के कारण लोगों के घरों के पंखे-कूलर नहीं चलते हैं.
दिनचर्या भी प्रभावित
बढ़ती गरमी के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गयी है. बाजारों में शादी-विवाह के सीजन की खरीदारी दोपहर में दो घंटे के लिए गायब रहती है. चार बजे के बाद से ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ती दिखाई देती है. नगर के प्रमुख मार्ग गरमी के कारण सूने-सूने नजर आते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर की बिजली कटौती के कारण लोगों के घरों के इनवर्टर बैठ रहे हैं. ऐसी स्थिति में पुराने जमाने के हाथ पंखे चला कर जनता अपना पसीना सूखा रही है.
स्वीमिंग पुल की खल रही कमी
जिला मुख्यालय में स्विमिंग पुल भी नहीं है और ना ही आसपास के क्षेत्र में कोई नहाने लायक नदी और तालाब है, जो तालाब है भी वे सूख चुके हैं. बढ़ती गरमी के कारण नागरिक शाम में नहाने की सोचते भी है तो आंशिक जल संकट की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए गरमी सहन करना उनकी मजबूरी बन जाती है. नागरिकों को जिला मुख्यालय में स्वीमिंग पुल की कमी खल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें