Advertisement
चौकीदारों ने किया प्रदर्शन
मांगों के समर्थन में निर्णायक आंदोलन करने की घोषणा बिहारशरीफ : दस सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को जिले के दफादार व चौकीदारों द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला इकाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनंत कुमार ने की. वहीं […]
मांगों के समर्थन में निर्णायक आंदोलन करने की घोषणा
बिहारशरीफ : दस सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को जिले के दफादार व चौकीदारों द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला इकाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनंत कुमार ने की.
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि चौकीदारी व्यवस्था प्रशासनिक नींव की पहली ईंट है. इसी व्यवस्था को कमजोर करके सुशासन की कल्पना नहीं की जा सकती.
श्री सिंह ने कहा कि पटना हाइकोर्ट ने बिहार सरकार को चौकीदार व दफादारों को हर माह की पहली तारीख को वेतन देने का आदेश दिया था, लेकिन विडंबना की बात है कि सरकार के मुखिया के गृह जिले में इन्हें तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से चौकीदार-दफादारों की मांगों के साथ ही चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने की मांग को प्राथमिकता के आधार पूरा करने को कहा है, अन्यथा पटना में निर्णायक आंदोलन चलाने की चेतावनी दी.
झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नालंदा में चौकीदार-दफादार उम्मीदवारों के चयन के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाना प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. चौकीदार-दफादारों की उपस्थिति पंजी में साप्ताहिक हाजिरी बनाने नहीं देना सरकारी आदेश का उल्लंघन है. इसकी जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
वहीं, रोक के बाद भी बैंक ड्यूटी, कैदी स्कॉर्ट, रोड गश्ती व डाक ड्यूटी कराने वाले थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों के विरुद्ध भी घेराव किया जाना चाहिए. पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा डीएम के समक्ष मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सरयू राउत, विमल पासवान, फकीरा दास, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, भूषण पासवान, मुमताज खां,सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र प्रसाद, कृष्ण बल्लभ कुमार, बालकृष्ण आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement