बिहारशरीफ : 10 मई को घर के पास से अपहृत एक बच्चे को दिल्ली के जहांगीरपुरी से बरामद कर लिया गया. बालक की बरामदगी शुक्रवार को की गयी. पुलिस के संज्ञान में दो अपराधियों के नाम आये हैं, जिन्होंने बालक को उसके घर के समीप से खेलते हुए अगवा कर लिया था.
घटना लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा नदी मुहल्ले के पास की है.बताया जाता है कि 10 मई को मुहल्ला निवासी मो अनवर हुसैन का आठ वर्षीय पुत्र मो समीर अनवर घर के समीप खेलते हुए अचानक गायब हो गया.बालक के नहीं मिलने की स्थिति में पिता द्वारा घटना के दो दिन बाद लहेरी थाने में बच्चे के अपहरण से संबंधित कांड दर्ज कराया गया था. लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर इस कांड के आइओ सहायक दारोगा सुनील कुमार को बनाया गया.
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए दारोगा प्रशांत कुमार ने बताया कि कांड दर्ज होने के तत्काल बाद पुलिस द्वारा इस संबंध में अपने स्तर से बालक की खोजबीन शुरू कर दी. अनुसंधान के बाद पुलिस को यह पता चला कि बालक को अपहरणकर्ता दिल्ली ट्रेन से लेकर गये हैं.जानकारी के बाद बालक के परिजन बच्चे को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया.