Advertisement
सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत,एक जख्मी
बिहारशरीफ : मंगलवार की देर संध्या ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी,जबकि साइकिल पर बैठा एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में घटी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के वेन थाना क्षेत्र के माड़ी गांव […]
बिहारशरीफ : मंगलवार की देर संध्या ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी,जबकि साइकिल पर बैठा एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में घटी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के वेन थाना क्षेत्र के माड़ी गांव निवासी सरयुग पासवान गांव के ही एक छोटू नामक युवक के साथ साइकिल चलाते हुए किसी काम को लेकर बड़गांव गांव आया था.
गांव के समीप पहुंचते ही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप घायल हो गये.घटना के तत्काल बाद नालंदा थाना पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया,जहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय सरयुग पासवान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है.पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement