27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्रियों को विकास की चिंता नहीं : श्रवण

केंद्र सरकार ने झूठ बोल कर वोट लिया नूरसराय (नालंदा) : केंद्र सरकार में बिहार के सात मंत्री हैं, फिर भी किसी को बिहार के विकास की चिंता नहीं है. सभी केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सिर्फ बयानबाजी की जाती है तथा एनडीए नेता कहते हैं कि राज्य सरकार पैसा खर्च नहीं कर रही है. जबकि 14 […]

केंद्र सरकार ने झूठ बोल कर वोट लिया
नूरसराय (नालंदा) : केंद्र सरकार में बिहार के सात मंत्री हैं, फिर भी किसी को बिहार के विकास की चिंता नहीं है. सभी केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सिर्फ बयानबाजी की जाती है तथा एनडीए नेता कहते हैं कि राज्य सरकार पैसा खर्च नहीं कर रही है.
जबकि 14 हजार करोड़ केंद्र सरकार पर बकाया रहने के बावजूद राज्य में सड़कों का जाल बिछ रहा है. 2014-15 में बिहार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति नहीं मिली है. उक्त बातें ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने स्थानीय प्रखंड मुख्यालय नूरसराय से चंडासी गांव तक पीसीसी सड़क निर्माण की आधारशिला रखते हुए कहीं.
मंत्री श्री कुमार ने कहा कि 3054 मद अंतर्गत नूरसराय थाने से बाजार होते हुए चंडासी गांव तक दो किलोमीटर तक पथ विशेष मरम्मत के लिए 1.5 करोड़ की लागत से की जायेगी, जो बरसात के पूर्व बन कर तैयार हो जायेगा, जिससे चंडासी के ग्रामीणों के अलावे स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी.
इस मौके पर विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ राजू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने झूठ बोल कर वोट लिया. अब बिहार की जनता उन्हें विधानसभा चुनाव में जवाब देगी. इस मौके पर विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद, मेहता ज्ञानचंद, त्रिनयन कुमार, चंदन कुमार, डॉ सुनील दत्त, राकेश कुमार, नीरज रंजन भारती, शैलेंद्र गराई, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें