Advertisement
बिहार के विकास के लिए केंद्र नहीं दे रहा राशि : मंत्री
खरजमा गांव के पास श्रीनगर में 14 लाख 82 हजार की लागत से पुल निर्माण का रखा गया शिलान्यास राजगीर (नालंदा) : प्रखंड के सिलाव गोरौर पथ में खरजमा गांव के पास पटेल नगर के पहले श्रीनगर में मंगलवार को ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने 14 लाख 82 हजार रुपये की […]
खरजमा गांव के पास श्रीनगर में 14 लाख 82 हजार की लागत से पुल निर्माण का रखा गया शिलान्यास
राजगीर (नालंदा) : प्रखंड के सिलाव गोरौर पथ में खरजमा गांव के पास पटेल नगर के पहले श्रीनगर में मंगलवार को ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने 14 लाख 82 हजार रुपये की लागत से बननेवाले पुल का शिलान्यास किया.
श्री कुमार ने कहा कि सूबे की सरकार हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. बिहार को विकास के लिए जितनी रुपये केंद्र से चाहिए भाजपा की केंद्र सरकार नहीं दे रही है. पैसे देने में आनाकानी कर रही है.
बिहार के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों व किसानों को ठगने का काम किया है. नौजवानों को रोजगार का झांसा देकर लोकसभा में वोट ले लिया और जब वे केंद्र की सत्ता संभाली, तो दो साल के लिए वैकेंसी बंद कर दी.
उन्होंने लोगों से आनेवाले चुनाव में ठग को सबक सिखाने का अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा का जिस तरह दिल्ली से सफाया हुआ है, उसी तरह बिहार से भी भाजपा पूरी तरह साफ हो जायेगा. इस मौके पर मीरा कुमारी, जयराम सिंह, रंजीत कुमार, दयानंद प्रसाद, समीर कुमार, शंकर महतो, सतीश कुमार, अनिता देवी, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement