23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक स्थल बना बसेरा

भूकंप के भय से रात भर जागते रहे लोग, पूरी रात चौकस रही पुलिस बिहारशरीफ (नालंदा) : रविवार की संध्या से ही लोग इस बात को लेकर काफी चिंतित थे कि अगर रात में भूकंप की आहट सुनाई दी, तो क्या होगा. ऐसी बेचैनी से आहत लोग अपनी जानमाल की रक्षा को लेकर संध्या से […]

भूकंप के भय से रात भर जागते रहे लोग, पूरी रात चौकस रही पुलिस
बिहारशरीफ (नालंदा) : रविवार की संध्या से ही लोग इस बात को लेकर काफी चिंतित थे कि अगर रात में भूकंप की आहट सुनाई दी, तो क्या होगा. ऐसी बेचैनी से आहत लोग अपनी जानमाल की रक्षा को लेकर संध्या से ही मुस्तैद दिखे. घर में रखे अति महत्वपूर्ण वस्तुओं के साथ शहर के कई सार्वजनिक स्थलों की ओर रुख करना शुरू कर दिया.
हाथों में बिछावन व बुनियादी सामान के साथ घर से बाहर निकलने की होड़ शुरू हो गयी. भूकंप की आशंका से ग्रसित कइयों ने घर के बाहर ही रात गुजारी. ऐसे हालात शहरी क्षेत्रों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहा. इस बीच सोमवार को नालंदा के प्रभारी सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जिले के लोगों से अफवाह से बचने को कहा है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार सभी बिंदुओं पर नजर रख रही है.
शहर के सार्वजनिक स्थलों के दृश्य : मुख्य रूप से शहर का श्रम कल्याण मैदान, सुभाष पार्क, सोगरा स्कूल, सोगरा कॉलेज, महात्मा गांधी पार्क व बाजार समिति प्रांगण शहरवासियों की भीड़ से पटा रही. परिवार के बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे तो सोते दिखे, लेकिन परिवार का पुरुष सदस्य पूरी रात उक्त स्थानों पर जगे रहे. इन स्थलों पर कइयों ने ताश खेल कर रात काटी.
कई ऐसे भी लोग थे, जो भक्ति भाव से ईश्वर को याद कर अपनी रात गुजारी. पूरी रात इन सार्वजनिक स्थलों पर लोग अपने इष्टदेव को याद करते रहे. दुआ व प्रार्थना का दौर चलता रहा. बिहार सरकार द्वारा के आपदा प्रबंधक द्वारा जारी हेल्पलाइन से भी लोग जुड़ कर भूकंप से बचाव से संबंधित जानकारी लेते रहे.
जिलाधिकारी ने पूछा लोगों का हालचाल
इस बीच नालंदा के जिलाधिकारी बी कार्तिकेय पूरी रात शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वयं पहुंच कर वहां रात गुजार रहे लोगों से उनका हालचाल लेते रहे. लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा गया. सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी के अलावे दूसरी अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं.जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में कई तरह के निर्देश भी निर्गत किये गये.
नालंदा पुलिस ने रखा सुरक्षा का पूरा ध्यान : शहर के सार्वजनिक स्थलों पर रात गुजार रहे लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल नालंदा पुलिस रख रही थी. विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार, बिहारशरीफ के एसडीपीओ शम्स अफरोज, नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति, लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह, सोहसराय इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश दल-बल के साथ सुदृढ़ सुरक्षा को लागू कराने में जुटे रहे. इस दौरान महिला थाना पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. विधि-व्यवस्था डीएसपी ने लोगों से कहा कि अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो वह सीधे पुलिस को सूचित करें.
रेस्क्यू टीम का गठन : भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए नालंदा पुलिस द्वारा रेस्क्यू टीम का गठन किया गया है.टीम का नेतृत्व एसडीपीओ स्तर के पदाधिकारी कर रहे हैं. टीम में फिलहाल तीन पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. यह रेस्क्यू टीम मुख्य रूप से भूकंप पीड़ितों की मदद करने को लेकर तत्पर है. रेस्क्यू टीम द्वारा अब तक 10 भूकंप पीड़ितों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.
मरीज भी रहे दहशत में : सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज भी पूरी दहशत में रहे. खास कर गर्भवती महिलाएं व उनके परिजन इस अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे रहे.
सदर अस्पताल से सटे सुभाष पार्क में कई मरीजों ने रात गुजारा. शहर के कई निजी प्राइवेट नर्सिग होम में इलाज के लिए भरती मरीजों ने भी रविवार की रात खुले स्थानों पर ही व्यतीत करना मुनासिब समझा.सोमवार को बदला-बदला दिखा नजारा : इस बीच सोमवार को शहर का नजारा बदला-बदला सा दिखा.
लोगों के चेहरे से भूकंप का डर धीरे-धीरे समाप्त होता दिखा. शहर के रांची रोड स्थित मो अब्बास ने बताया कि डर लोगों के जेहन से खत्म तो अवश्य हो रहा है, लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता है. हालांकि शाम में फिर एक बार भूकंप के हलके झटके महसूस किये गये.
भूकंप से अब तक हुई क्षति
जिला प्रशासन से मिली लिखित जानकारी के मुताबिक भूकंप से बिहारशरीफ प्रखंड के नकटपुरा गांव में एक महिला की मौत, मृत भैंस, पांच मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, पांच मकान पूर्णत: क्षतिग्रस्त, पांच मकानों में दरार, पांच व्यक्ति घायल. (सरकार के निर्देशानुसार इस मामले में मृतक के परिजन सहित सभी पीड़ितों को मुआवजे की राशि दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें