बिहारशरीफ : बारिश व तूफान आने की आशंका के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र नारायण ने दी.
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आलोक में अगले कुछ दिनों में वर्षा व तूफान आने की संभावना देखी जा रही है. ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार के आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित एवं समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों में हरसंभव सुविधा बहाल करने के लिए वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में चौबीस घंटे एंबुलेंस सेवा को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है,ताकि किसी भी मरीज को बेहतर इलाज की जरूरत होने पर उसे तुरंत पटना भेजा जा सके. सीएस डॉ नारायण ने बताया कि अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को चिकित्सक,पारा मेडिकल स्टाफ एवं दवा की पर्याप्त सुविधा को हर हाल में सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावे सभी पीएचसी में गठित रैपिड रिस्पौंस टीम को भी सक्रिय करने को कहा गया है. इधर,सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में बारिश एवं तूफान से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराया गया है.
इसके लिए यहां इमरजेंसी वार्ड के लिए एक चिकित्सकीय टीम गठित की गयी है. इस टीम में डॉ फैसल अरशद,डॉ रंजन कुमार, डॉ बुद्ध प्रकाश एवं डॉ श्रीकांत प्रसाद सहित कई पारा मेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया है. साथ ही,सदर अस्पताल में चौबीस घंटे एंबुलेंस सेवा सहित आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी गयी है.