Advertisement
हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा, मायूसी
ससुराल से लेकर घर तक पसरा मातमी सन्नाटा हिलसा : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर बीती रात्रि ट्रक व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में जहां बहनोई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं घायल साले को पीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बहनोई अपने ससुराल हिलसा थाना क्षेत्र के भोकलापर गांव […]
ससुराल से लेकर घर तक पसरा मातमी सन्नाटा
हिलसा : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर बीती रात्रि ट्रक व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में जहां बहनोई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं घायल साले को पीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बहनोई अपने ससुराल हिलसा थाना क्षेत्र के भोकलापर गांव जा रहा था.
इस मामले में हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद ससुराल वालों से लेकर गांव तक मातमी सन्नाटा छा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घोसवरी गांव निवासी डॉ शशि साव अपने शाला संजीव कुमार के साथ बाइक से गुरुवार को बाइक से ससुराल जा रहा था. तभी हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर कामता हॉल्ट के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक में सीधे टक्कर हो गयी,जिसमें बहनोई डॉ शशि साव की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर सवार उनके साले संजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां कुछ घंटों के बाद उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि डॉ शशि अपने पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल हिलसा थाना क्षेत्र के भोकलापर गांव में आ रहे थे.
इसी क्रम में रास्ते में यह हादसा हुआ. घटना के बाद ससुराल से लेकर गांव तक मातम छा गया है. पति व भाई की एक साथ हुई सड़क हादसे में मौत के बाद बदहवास हुई पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है. आसपास की महिलाएं उसे ढ़ाढ़स बंधाने में जुटी है. मृतक डॉ शशि की छोटी-छोटी बच्चियों की करूणाभरी रूलाई से सभी का हृदय मर्माहत कर दिया. इस दर्दनाक घटना से एक तरफ जहां मृतक के गांव गम में डूबा था. वहीं कुछ पल में ससुराल में भी मातम छा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement