Advertisement
आधार कार्ड बनानेवाले गिरोह के दो युवक धराये
बेन : प्रखंड क्षेत्र के कनकु बिगहा गांव में पैसे लेकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो युवकों को बीडीओ नरेंद्र प्रसाद द्वारा पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गये युवक बिहार थाने के बनौलिया निवासी कृष प्रसाद का पुत्र बंटी कुमार ने बताया कि हमें आठ […]
बेन : प्रखंड क्षेत्र के कनकु बिगहा गांव में पैसे लेकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो युवकों को बीडीओ नरेंद्र प्रसाद द्वारा पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गये युवक बिहार थाने के बनौलिया निवासी कृष प्रसाद का पुत्र बंटी कुमार ने बताया कि हमें आठ हजार मासिक वेतन पर कार्य करने के लिए बहाल किया गया है, जिसके तहत मैं चार-पांच दिनों से काम कर रहा हूं.
वहीं हिलसा थाना के हिलसा निवासी शैलेंद्र साव के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि हमदोनों सैदपुर निवासी नित्यानंद के बुलावे पर यहां आये थे और कनकु बिगहा में आधार कार्ड बनाया जा रहा था. दीपक ने यह भी खुलासा किया कि फीनो कंपनी के माध्यम से जिले के चंडी, थरथरी, हिलसा बेन आदि प्रखंडों में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है. उन्होंने इस कार्य में कई लोगों के होने की पुष्टि की है.
वार्ड सदस्य के घर पर बन रहा था आधार कार्ड : एकसारा पंचायत के वार्ड सदस्य राजकुमार यादव के घर पर 40 रुपये लेकर आधार कार्ड बनाया जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दी. जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ नरेंद्र प्रसाद ने आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के सदस्य बंटी कुमार एवं दीपक कुमार को धर दबोचा. जबकि वार्ड सदस्य भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement