Advertisement
बिना भवन व शिक्षक के कैसे हो पढ़ाई,परेशानी
पटेल उच्च विद्यालय बिहारशरीफ में नहीं शुरू हो सका इंटर में नामांकन बिहारशरीफ : शहर के प्रसिद्ध विद्यालय राजकीयकृत पटेल +2 उच्च विद्यालय भवन तथा शिक्षकों के अभाव में अब तक इंटरमीडिएट कक्षाओं में विद्यार्थियों का नामांकन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के अभिभावकों तथा विद्यार्थियों में भारी क्षोभ व्याप्त है. विदित हो किस इस […]
पटेल उच्च विद्यालय बिहारशरीफ में नहीं शुरू हो सका इंटर में नामांकन
बिहारशरीफ : शहर के प्रसिद्ध विद्यालय राजकीयकृत पटेल +2 उच्च विद्यालय भवन तथा शिक्षकों के अभाव में अब तक इंटरमीडिएट कक्षाओं में विद्यार्थियों का नामांकन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के अभिभावकों तथा विद्यार्थियों में भारी क्षोभ व्याप्त है.
विदित हो किस इस विद्यालय को लगभग पांच वर्ष पूर्व ही उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है, लेकिन न तो अब तक इसके लिए भवन निर्माण की राशि विभाग द्वारा दी गयी है और ना तो अब तक एक भी शिक्षक की नियुक्ति ही हो पायी है. विद्यालय में आवश्यक भूमि तथा कमरों की कमी के कारण भी विभागीय फरमान को लागू करना विद्यालय के वश में नहीं है. पटेल उच्च विद्यालय के पास मात्र 32 डिसमिल जमीन है.
इसमें से लगभग 25 डिसमिल भूमि पर भवन, सीढ़ी, शौचालय आदि बने है. ऐसे में उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए भवन बनाना संभव नहीं है. दूसरी ओर उच्च विद्यालय के 11 कमरों में से 03 कमरों के अत्यंत जजर्र रहने के कारण माध्यमिक कक्षाओं के लिए ही जगह कम पड़ जाती है. विद्यालय के इन्हीं कमरों में पुस्तकालय, प्रयोगशाला तथा स्टाफ रूम समेत प्राचार्य का कार्यालय भी होने के कारण कक्षाओं के लिए मात्र 3-4 कमरे ही बच पाते हैं.
माध्यमिक कक्षाओं में भी शिक्षकों का अभाव : पटेल उच्च विद्यालय में मात्र छह शिक्षक ही नियुक्त है. इससे विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य में काफी कठिनाई आ रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पांडेय के सेवानिवृत्त होने से जहां हिंदी और भूगोल की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
जबकि यहां अंग्रेजी, समाज अध्ययन तथा अर्थशास्त्र के शिक्षकों के पद वर्षो से रिक्त पड़े थे. विद्यालय के छात्र सोनू कुमार ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण यहां नामांकित अधिकांश विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई ट्यूशन तथा कोचिंग संस्थानों के माध्यम से ही पूरी करनी पड़ रही है.
विद्यालय में मौजूद सुविधाएं
भवन – इंटरमीडिएट में नहीं, माध्यमिक में 8 कमरे,बिजली – है,पेयजल – दो चापाकल,शौचालय – चार,उपस्कर – पर्याप्त,पुस्तकालय – है,प्रयोगशाला – है,खेल का मैदान – नहीं है,चहारदीवारी – है, शिक्षक – इंटरमीडिएट में नहीं, माध्यमिक में 6
छात्र – इंटरमीडिएट में नहीं, माध्यमिक में 200
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement