29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान मिलने तक शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा

बिहारशरीफ : नियोजित शिक्षक महासंघ के जिला सचिव धर्मेद्र कुमार एवं राज्य प्रतिनिधि मदन कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर हा है कि शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बावजूद उनकी मांगें अभी तक मानी नहीं गयी है. ऊपर से विभागीय प्रधान सचिव द्वारा हड़ताल अवधि का वेतन शिक्षकों को नहीं दिये जाने का फरमान जारी […]

बिहारशरीफ : नियोजित शिक्षक महासंघ के जिला सचिव धर्मेद्र कुमार एवं राज्य प्रतिनिधि मदन कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर हा है कि शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बावजूद उनकी मांगें अभी तक मानी नहीं गयी है. ऊपर से विभागीय प्रधान सचिव द्वारा हड़ताल अवधि का वेतन शिक्षकों को नहीं दिये जाने का फरमान जारी किया गया हे.
नियोजित शिक्षक इन धमकियों से डरने वाले नहीं है.वेतनमान मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का सर्वत्र व्यापक असर है. लगभग 80 फीसदी प्राथमिक तथा 20 फीसदी मध्य विद्यालय बंद है. बीएलओ से संबंधित कार्य से बाधित है. सरकार यदि अब भी उनकी मांगें पूरी नहीं करते है तो आंदोलन लंबा खिंचेगा. शिक्षकों को इससे हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है. इधर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा भी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को समर्थन दिया गया है.
संघ के जिला संयोजक दिलीप कुमार ने कहा है कि समान कार्य के लिए समान वेतन पाने का शिक्षकों का मौलिक अधिकार है. राजगीर.अपनी एक सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने राजगीर के बस स्टैंड चौराहे पर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये. नियोजित शिक्षक महासंघ के मंडल अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों को तबाह कर बेहतर शिक्षा की कल्पना करना बेइमानी है. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार को अपने विधायकों को सुख सुविधा प्रदान करने के लिए राशि है और देश के नौनिहालों के भविष्य को सहेजने का काम करने वालों के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने कहा की मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर अनीश,मिथलेश,कुश यादव,कंचन, दीप्ती, रेणु,सरिता ,ब्यूटी,रानी,गुलिस्तां खातून,प्रेमलता आदि शिक्षक -शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विचार रखे
कतरीसराय. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर गिरियक-शाहपुर स्टेट हाइवे पर वादी के समीप मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया गया एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल के खिलाफ नारेबाजी की गयी. शिक्षक नेता शंभु शरण शर्मा ने बताया कि सरकार हमलोगों के खिलाफ वादाखिलाफी कर रही है. जब तक शिक्षकों को वेतनमान नहीं दिया जायेगा.
आंदोलन जारी रहेगा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं बीडीओ शराफत हुसैन के सामूहिक प्रयास से जाम को हटाया गया.आंदोलन करने वाले शिक्षकों में भूषण कुमार,सुमित कुमार,अजय प्रसाद,मनोज कुमार,संतोष भारती, दीपक कुमार,राहुल कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. हरनौत. वेतनमान को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षकों ने छठे दिन एनएच 31 को घंटों जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आवागमन बाधित कर दिया.
शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय बीआरसी के सामने एनएच को जाम कर सरकार से समान काम के बदले समान वेतन की मांग की. हरनौत विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रउदय कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर शिक्षक को समान वेतनमान व सम्मान दिया जाना चाहिए.
तभी जाकर गरीब लोगों के बच्चों को भी समान शिक्षा पाने का मौका मिलेगा. बीडीओ, प्रखंड प्रमुख व थानाध्यक्ष के समझाने के बाद शिक्षकों ने सड़क जाम तोड़ कर अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें