Advertisement
टेंपोचालकों की हड़ताल खत्म
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला टेंपोचालक संघ की सात सूत्री मांगों को पूरा करने का प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन के बाद मंगलवार की दोपहर टेंपोचालकों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने टेंपोचालकों से वार्ता की और उनकी हर मांग को […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला टेंपोचालक संघ की सात सूत्री मांगों को पूरा करने का प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन के बाद मंगलवार की दोपहर टेंपोचालकों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी.
स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने टेंपोचालकों से वार्ता की और उनकी हर मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. विदित हो कि दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में टेंपोचालक पप्पू कुमार की मौत हो गयी थी. इसके बाद टेंपोचालक अपने-अपने टेंपो को पूरी तरह परिचालन ठप रखा था.
नालंदा जिला टेंपोचालक संघ के जिला सचिव वरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक को श्रम विभाग से आर्थिक मदद के रूप में डेढ़ लाख और तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपया देने की घोषणा की गयी है.
भराव पर टेंपो परिचालन वन-वे करने, भराव पर मछली मार्केट को हटा कर दक्षिण तरफ नाला रोड में स्थापित करने, टॉल टैक्स वसूली पुरानी दर पर करने, बरबीघा की ओर से आनेवाले सभी बड़े वाहनों का पार्किग स्थल खंदक पर बस स्टैंड पर करने, टेंपोचालकों के लिए टेंपो स्टैंड बनाने सहित सात सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement