30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोले जायेंगे 124 मवेशी यूनिट

जिले में श्वेत क्रांति को मिलेगी गति,30 किसान डेयरी का गुर सीखने जायेंगे करनाल जिले में श्वेत क्रांति को धरातल पर उतारने के लिए पहल शुरू हो गया है. इसके लिए जिले में 124 मवेशी यूनिट खोले जाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. साथ ही डेयरी उद्योग की सफलता के लिए जिले के […]

जिले में श्वेत क्रांति को मिलेगी गति,30 किसान डेयरी का गुर सीखने जायेंगे करनाल
जिले में श्वेत क्रांति को धरातल पर उतारने के लिए पहल शुरू हो गया है. इसके लिए जिले में 124 मवेशी यूनिट खोले जाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. साथ ही डेयरी उद्योग की सफलता के लिए जिले के चयनित तीस पशुपालकों को हरियाणा स्थित करनाल भेजा जायेगा. वहां इन पशुपालकों को पांच दिनी प्रशिक्षण डेयरी उद्योग के लिए ट्रेंड किया जायेगा. चार अप्रैल को यह सभी किसान करनाल के लिए रवाना होंगे.
बिहारशरीफ : जिले में श्वेत क्रांति की धार को और तेज किया जायेगा. इसके लिए जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 124 मवेशी यूनिट खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के तीस किसानों को चयनित कर उनलोगों को करनाल में पांच दिनी प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिले का गव्य विकास महकमा इस दिशा में सार्थक पहल कर रहा है.
जिले के गांवों को अगर डेयरी उद्योग से जोड़ दिया जाये,तो यहां दूध की धारा बह सकती है. मजे की बात यह होगी कि ऐसे उद्योगों के स्थापित हो जाने से सैकड़ों बेरोजगार लोगों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल सकता है.ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में रोजगार के लिए यहां के लोगों को दूसरे प्रदेश पर आश्रित रहने की विवशता भी नहीं होगी. जिले में गव्य विकास विभाग 124 मवेशी यूनिट खोलेगा. यह यूनिट दो, पांच एवं दस दुधारू मवेशियों का होगा. प्रति यूनिट पर लागत मूल्य का पचास फीसदी अनुदान दिया जायेगा. फिलहाल इस यूनिट की स्थापना के लिए इच्छुक लोगों से आवेदन लिये जा रहे हैं. इस कार्य को वित्तीय वर्ष 2015 – 16 में विभाग ने पूरा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
30 किसान जायेंगे करनाल
डेयरी उद्योग में बेहतर कॅरियर की संभावनाओं को देखते हुए जिले के तीस किसानों को हरियाणा राज्य के करनाल भेजा जायेगा. जिले के छह प्रखंडों में शामिल इस्लामपुर, एकंगरसराय, हरनौत, करायपरशुराय, हिलसा सहित एक अन्य प्रखंड से कुल तीस किसान इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे.
पांच दिनी चलेगा प्रशिक्षण
हरियाणा के करनाल में जिले के चयनित तीस किसानों को वहां के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 06 से 10 अप्रैल तक चलेगा. सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा.
प्रशिक्षणार्थी सीखेंगे गुर
करनाल में 06 अप्रैल से शुरू हो रहे पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मवेशी पालकों को कई गुर सीखाये जायेंगे. इस दौरान इनलोगों को वहां दुधारू पशुओं के बेहतर रखरखाव के तौर – तरीकों, पशु प्रबंधन एवं उनकी देखभाल एवं स्वच्छ दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए कई अहम जानकारियों से रू – ब – रू होंगे.
साथ ही, वहां इनलोगों को डेयरी उद्योग में उपयोग हो रहे कई अत्याधुनिक मशीनों से हो रहे कार्यो को नजदीक से देखने का मौका मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें