Advertisement
लेट-लतीफी की गुंजाइश होगी कम
बायोमीटरिक सिस्टम से ननि कर्मी बनायेंगे हाजिरी बिहारशरीफ : नगर निगम कार्यालय पहुंच रहे कर्मियों की अब लेट-लतीफी पर ब्रेक लगेगा. निगम प्रशासन इसके लिए कार्यालय में बायोमीटरिक सिस्टम लगाने में जुट गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि निगम कार्यालय करीब एक सप्ताह में बायोमीटरिक सिस्टम से […]
बायोमीटरिक सिस्टम से ननि कर्मी बनायेंगे हाजिरी
बिहारशरीफ : नगर निगम कार्यालय पहुंच रहे कर्मियों की अब लेट-लतीफी पर ब्रेक लगेगा. निगम प्रशासन इसके लिए कार्यालय में बायोमीटरिक सिस्टम लगाने में जुट गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि निगम कार्यालय करीब एक सप्ताह में बायोमीटरिक सिस्टम से जुड़ जायेगा,ताकि यहां कार्यरत कर्मियों को हाजिरी बनाने में सहूलियत हो सके.
उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के शुरू हो जाने से कर्मियों की लेट-लतीफी की गुंजाइश काफी कम जायेगी. अमुक कर्मी किस दिन और कितने समय पर कार्यालय पहुंचे, इसका पता इस सिस्टम में रिकॉर्ड डाटा से चल जायेगा. इसलिए कोई भी कर्मी ऐसे मामले में बहानेबाजी नहीं कर सकेंगे.
इसके अलावे ऑफिस में कर्मियों की ससमय उपस्थिति होने से विभिन्न कार्यो के लिए पहुंच रहे लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी. इधर, इस सिस्टम को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए नगर निगम कार्यालय के सभी कर्मियों का आइडेंटीफिकेशन नंबर एवं उनके फिंगर प्रिंट को लोड किया जा रहा है. बताते चलें कि बायोमीटरिक सिस्टम से न सिर्फ यहां कार्यरत कार्यालय कर्मी बल्कि कार्यालय से प्रतिदिन शहर में सफाई कार्य के लिए निकल रहे वार्ड जमादार सहित सफाई कर्मी भी अपनी हाजिरी बना सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement