Advertisement
दबंगों ने भवन निर्माण पर लगायी रोक, की मारपीट
सरमेरा : थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव में दबंगों द्वारा अपने ही पड़ोसी के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस संबंध में गांव निवासी राजीव कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में वादी ने गांव निवासी दो सगे भाई शिवनारायण सिंह एवं उमेश सिंह पर बेवजह परेशान करने व […]
सरमेरा : थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव में दबंगों द्वारा अपने ही पड़ोसी के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस संबंध में गांव निवासी राजीव कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में वादी ने गांव निवासी दो सगे भाई शिवनारायण सिंह एवं उमेश सिंह पर बेवजह परेशान करने व मारपीट मामले का नामजद आरोपित बनाया है. प्राथमिकी के अनुसार वादी पूर्व से अपने भवन की बुनियाद पर भवन के दीवार का नवनिर्माण कर रहा था.
इसी क्रम में आरोपित पड़ोसी भवन निर्माण पर जबरन रोक लगा कर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में वादी की पत्नी रीना देवी, गंभीर रूप से चोटिल हो गयी, जिसका इलाज स्थानीय प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. प्राथमिकी के मुताबिक पूर्व से ही उक्त भवन निर्माण के संबंध में विवाद चला आ रहा है. वादी ने भवन निर्माण को लेकर प्राथमिकी में आरोपितों द्वारा 20 हजार रुपया रंगदारी देने अथवा जमीन बेच कर गांव से बाहर चले जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
पूर्व में विवाद को लेकर स्थानीय अंचलाधिकारी एवं संबंधित सरपंच द्वारा पीड़ित को भवन निर्माण का फैसला दिया गया था. परंतु फैसले को धता बताते हुए दबंगों द्वारा भवन निर्माण पर रोक लगा दी गयी है. थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अविलंब दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement