Advertisement
फर्जी परीक्षार्थियों पर रहेगी विशेष नजर
बिहारशरीफ : आगामी 15 एवं 22 फरवरी को जिले के 27 केंद्रों पर आयोजित होने वाले द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय व एसपी डॉ सिद्धार्थ ने गुरुवार को स्थानीय टाउन हॉल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को संबोधित किया. इस दौरान प्रतिनियुक्त […]
बिहारशरीफ : आगामी 15 एवं 22 फरवरी को जिले के 27 केंद्रों पर आयोजित होने वाले द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय व एसपी डॉ सिद्धार्थ ने गुरुवार को स्थानीय टाउन हॉल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को संबोधित किया.
इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को पूरी निष्ठा एवं सर्तकता के साथ परीक्षा ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी ताकि परीक्षा में किसी भी तरह के कदाचार अथवा फर्जीबाड़े का गुजांइश नहीं रहे.
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं निगरानी की फुलप्रूफ व्यवस्था की गयी है. स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इसके अलावा ट्रेजरी में सील पेपर प्राप्ति से परीक्षा संचालन तक प्रत्येक इवेंट की वीडियोग्राफी, 200 परीक्षार्थियों पर एक सेंटर आब्जर्वर, 2- 3 केंद्रों पर गश्ती दल, तीन गश्ती दल पर एक उड़नदस्ता की व्यवस्था की गयी है. किसी परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी पाये जाने पर वीक्षक, केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी के विरूद्व कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा केंद्र में अबांछित व्यक्तियों , मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गजट सहित कदाचार को बढ़ावा देने वाली सामग्रियों के प्रवेश पर सख्ती से रोक रहेगी. परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी व उसके प्रवेश पत्र एवं वीक्षकों को सुस्पष्ट ढंग से वीडियोग्राफी कराया जायेगा,ताकि बाद में काउंसेलिंग के दौरान उनके चेहरे का मिलान तस्वीर से किया जा सके. परीक्षा की अवधि के बीच किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल से बाहर जाने एवं परीक्षार्थी के संबंधियों को वीक्षण कार्य किये जाने पर रोक रहेगी.
अनुमंडलवार केंद्र व परीक्षार्थी :
अनुमंडल – केंद्र – परीक्षार्थी
बिहारशरीफ – 15 – 11660
हिलसा – 07 – 4212
राजगीर – 05 – 2440
कुल – 27 – 18312
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement