17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने छह बाइक सवारों से की लूटपाट

बिहारशरीफ/नूरसराय : सड़क पर हथियार का भय दिखा कर लूटपाट करने वाले पांच अपराधियों के पहचान का दावा नालंदा पुलिस ने किया है. घटना के करीब चार घंटे बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से लोगों से लूटे गये […]

बिहारशरीफ/नूरसराय : सड़क पर हथियार का भय दिखा कर लूटपाट करने वाले पांच अपराधियों के पहचान का दावा नालंदा पुलिस ने किया है. घटना के करीब चार घंटे बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके पास से लोगों से लूटे गये सात मोबाइल व दो हजार नकदी भी बरामद किये हैं. घटना शनिवार की मध्य रात्रि नूरसराय थाना क्षेत्र के दरूआरा गांव के पास घटी. उक्त स्थान पर करीब छह की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने वहां से गुजर रहे छह बाइक सवारों से हजारों रुपये नकदी सहित सोने के चेन व मोबाइल की लूट कर ली थी.
घटना की जानकारी के बाद विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी.रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के प्रहलादनगर गांव से पुलिस ने भरत चौहान नामक युवक को लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि पुलिस उसकी निशानदेही पर अपराधियों के कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि इस लूटपाट की घटना में दरूआरा गांव निवासी राजन कुमार से सोने की चैन व मोबाइल,राजेश कुमार से पांच हजार रुपये नकद व मोबाइल,अरविंद कुमार चौधरी से चार हजार रुपये व मोबाइल,फेकू कुमार से सात हजार रुपये व मोबाइल,विक्रम कुमार से सतरह सौ रुपये व मोबाइल,नंद किशोर चौधरी व राकेश कुमार से भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.
पीड़ितों ने बताया कि जब वह बिहारशरीफ से बाइक से घर लौट रहे थे तो पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने रास्ता छेक कर उक्त घटना को अंजाम दिया.यहां बता दें कि शनिवार की रात्रि नालंदा पुलिस विशेष समकालीन अभियान के तहत सड़क पर विशेष गश्ती व छापेमारी में जुटी हुई थी. घटना के तत्काल बाद हुई बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. पुलिस का दावा है कि निकट भविष्य में सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें