23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की तैयारी पूरी

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी सच्चिदानंद सिंह के निर्देश पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. संघ की नयी कमेटी के गठन के लिए अध्यक्ष सहित कुल इक्कीस पदों पर सत्रह जनवरी को मतदान कराया जायेगा.निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त सभी पदों पर अभ्यर्थियों के नामांकन […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी सच्चिदानंद सिंह के निर्देश पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
संघ की नयी कमेटी के गठन के लिए अध्यक्ष सहित कुल इक्कीस पदों पर सत्रह जनवरी को मतदान कराया जायेगा.निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त सभी पदों पर अभ्यर्थियों के नामांकन की प्रक्रिया सात जनवरी को, नामांकन प्रपत्रों की जांच आठ जनवरी को तथा इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा नौ जनवरी को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी सह वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सिन्हा के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं.
इस दौरान अध्यक्ष व महासचिव के एक-एक पद, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व सहायक सचिव के तीन-तीन पद, कार्यकारिणी सदस्य के सात पद, ऑडिटर के दो एवं कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी है. अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कराने के साथ ही एक-एक प्रस्तावक एवं समर्थक के साथ नामांकन प्रपत्र दाखिल किया जायेगा.
पिछले करीब दो दशकों से जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण भरा रहा है. इस दौरान संघ के चुनाव में सियासी हलके के सभी पैंतरों का इस्तेमाल अभ्यर्थियों द्वारा किया जाता रहा है. संघ के चुनाव में जातीय, गुटीय व दलीय आधार पर गोलबंदी का प्रयास पूर्व की तरह इस बार भी शुरू हो गयी. कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव पदों पर कब्जे के लिए जोड़-तोड़ व गठबंधन सहित सभी तरह के चुनावी नुस्खों का उपयोग शुरू कर दिया गया है.
वैसे तो उक्त दोनों महत्वपूर्ण पदों पर आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने अपना-अपना दावा वोटरों के समक्ष पेश कर दिया है. परंतु अंतत: पूर्व की भांति इस चुनाव में भी खास कर अध्यक्ष व महासचिव पदों पर मुकाबला सीधा अथवा त्रिकोणीय होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस चुनाव में भी अन्य चुनावों की तरह वोट कटवा व डमी अभ्यर्थी को चुनाव मैदान में उतारने की संभावना है, जो स्वयं जीत के लिए नहीं, बल्कि विरोधी गुट के प्रत्याशी को हराने का प्रयास करेंगे.
संघ के अन्य पदों के लिए भी संभावित प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी पेश करते हुए वोटरों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. परंतु, पिछले कई कार्यकाल के अनुभव को देखते हुए अध्यक्ष व महासचिव के अलावा अन्य पदों के प्रति लोगों का आकर्षण काफी कम देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें