7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों पर पुलिस की चलीं लाठियां

राजगीर (नालंदा) : राजगीर महोत्सव के दूसरे दिन दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कु व्यवस्था से क्षुब्ध होकर जम कर हंगामा किया. मंच के पास कुरसियां फेंकने लगें. इस दौरान पुलिस ने जम कर लाठियां चलायीं. इस लाठीचार्ज में काफी दर्शकों को हल्की – फुल्की चोटें आयीं. इस हंगामे के दौरान सैकड़ों कुरसियां नष्ट […]

राजगीर (नालंदा) : राजगीर महोत्सव के दूसरे दिन दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कु व्यवस्था से क्षुब्ध होकर जम कर हंगामा किया. मंच के पास कुरसियां फेंकने लगें. इस दौरान पुलिस ने जम कर लाठियां चलायीं. इस लाठीचार्ज में काफी दर्शकों को हल्की – फुल्की चोटें आयीं. इस हंगामे के दौरान सैकड़ों कुरसियां नष्ट हो गयीं.
दर्शकों ने उस वक्त हंगामा करना शुरू कर दिया, जब सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मुंबई के मशहूर गायक जावेद अली का कार्यक्रम शुरू हुआ. दर्शक कार्यक्रम को नजदीक से देखने के लिए आपाधापी करने लगे क्योंकि मंच इतना नीचा बनाया गया था कि दर्शकों को कुरसी पर बैठ कर देखने में काफी असुविधा हो रही थी. जब दर्शकों को जावेद अली के कार्यक्रम देखने में काफी दिक्कतें होने लगी, तो हंगामा करना शुरू कर दिया और हवा में कुरसियां उछालने लगें. उसके बाद काफी संख्या में पुलिस दर्शकों के पास जाकर लाठियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें भगदड़ की स्थिति हो गयी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया.
बताते चलें कि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बने मंच की ऊंचाई कम रहने तथा सीटिंग अरेंजमेंट पर्याप्त नहीं रहने के कारण महोत्सव के पहले दिन भी थोड़ी देर के लिए अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. खास कर हिलसा के डीसीएलआर की दबंगई के कारण महोत्सव के पहले दिन ही मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ गया था. उक्त डीसीएलआर द्वारा पासयुक्त दर्शकों को जबरन भगाया जा रहा था. इसके अलावे विभिन्न श्रेणियों के दर्शकों के लिए एक ही प्रवेश द्वार बनाये जाने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें