इस्लामपुर (नालंदा) : खुदागंज थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी रंजीत ने अपनी 24 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर दिया. इस संबंध में गांव के चौकीदार के बयान पर शुक्रवार को खुदागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बेटी की हत्या कर शव को गायब किया
इस्लामपुर (नालंदा) : खुदागंज थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी रंजीत ने अपनी 24 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर दिया. इस संबंध में गांव के चौकीदार के बयान पर शुक्रवार को खुदागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए खुदागंज के थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने […]
इसकी जानकारी देते हुए खुदागंज के थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. उन्होंने बताया कि खुशबू गया के एक कॉलेज में पढ़ती थी. पढ़ाई के दौरान खुशबू को गया के ही एक युवक से प्रेम हो गया था. इसकी जानकारी जब युवती के पिता रंजीत को मिली तो पहले तो उसने अपनी बेटी को काफी समझाया.
पिता की बात बेटी द्वारा नहीं मानने पर उसकी हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता रंजीत को आरोपित बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बेटी के हत्यारे पिता की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement