29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर टैक्सी सेवा से जुड़ेंगे सूबे के पर्यटन स्थल

राजगीर (नालंदा) : रत्नागिरि पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप का 45 वां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह में जापान, कोरिया, थाईलैंड सहित कई देशों के बौद्ध-भिक्षुओं ने भाग लिया. समारोह का उद्घाटन पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए मक्का-मदीना के समान […]

राजगीर (नालंदा) : रत्नागिरि पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप का 45 वां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह में जापान, कोरिया, थाईलैंड सहित कई देशों के बौद्ध-भिक्षुओं ने भाग लिया. समारोह का उद्घाटन पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए मक्का-मदीना के समान है.
राजगीर में चार सीटर रोपवे का निर्माण कार्य दो माह के अंदर शुरू कर दिया जायेगा. बिहार के प्रमुख पर्यटन केंद्रों को एयर टैक्सी सेवा से जोड़ा जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के पर्यटन स्थलों को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. यहां आनेवाले देशी-विदेशी सैलानियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
नालंदा में एयरपोर्ट का निर्माण कराने की बात चल रही है. उन्होंने कहा कि फुज्जी गुरुजी ने राजगीर के रत्नागिरि पर्वत पर विश्व शांति स्तूप का निर्माण कर विश्व के लोगों को राजगीर की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है. इस अवसर पर ग्रामीण कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य के सर्वागीण विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी पहल की है. उन्होंने कई योजनाओं की शुरुआत भी की थी. राजगीर सहित अन्य पर्यटक स्थलों का विकास किया जा रहा है.
उन्होंने राजगीर को ज्ञान और प्रयोग की भूमि बताते हुए कहा कि यहां के लोग अतिथियों का सत्कार बड़े ही आदर व सम्मान के साथ करते हैं. इसके पूर्व ‘नामो मयों हो रे गे क्यों’ के मंत्रों के उच्चरण से राजगीर की वादियां घंटों गूंजती रहीं. जापान के निपोनजन मयोहोजी के प्रमुख भिक्षु शांति सुगोई के नेतृत्व में विश्व शांति स्तूप में पूजा-अर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें