17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य के दर्जे के लिए दें वोट : सीएम

इस्लामपुर (नालंदा). इ सब जीत जायेगा, तो हमें बिहार में चैन से नहीं रहने देगा. दिल्ली ताकत की सुनती है. राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए दिल्ली में ताकत दिखाना होगा, इसके लिए जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्लामपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय, ढेकवाहा […]

इस्लामपुर (नालंदा). इ सब जीत जायेगा, तो हमें बिहार में चैन से नहीं रहने देगा. दिल्ली ताकत की सुनती है. राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए दिल्ली में ताकत दिखाना होगा, इसके लिए जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्लामपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय, ढेकवाहा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा हामी भरने के बाद भी कांग्रेस ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया. स्कूली छात्र-छात्रओं को पोशाक, साइकिल राशि, छात्रवृत्ति देकर सरकार ने हर परिवार को लाभान्वित किया है. एक सौ की आबादी वाले टोले में बिजली पहुंचाने तथा 250 की आबादी वाले गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. शिक्षा में सुधार के लिए प्रत्येक पंचायत में प्लस टू विद्यालय खोला जा रहा है. साथ ही पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. नालंदा के किसानों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नालंदा चीन को भी पछाड़ दिया है. कृषि रोड मैप एक लाख 50 हजार करोड़ का बनाया. धान अधिप्राप्ति में किसानों के हित में 250 रुपये अधिभार राशि के रूप में दिया जा रहा है. बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है. राज्य के बड़े अनुमंडल में दो पावर ग्रिड तथा छोटे अनुमंडल में एक, प्रखंड स्तर पर पावर सब स्टेशन, उत्पादन, संचरण के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है. राज्य के कांटी, पीरपैती, चौसा, बरौनी सहित अन्य में बिजली घरों में उत्पादन का कार्य तेजी से हो रहा है. राज्य को विशेष दर्जा दिलाने एवं कृषि पर से निर्भरता में कमी लाने के लिए कल-करखाना, लगा कर रोजगार सृजन कर पलायन को रोका जा सकता है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक आदमी आ जायेगा, तब धरती पर स्वर्ग आ जायेगा क्या. उन्होंने कहा कि गुजरात में बेरोजगारों की फौज खड़ी है. जबकि गुजरात की जनसंख्या बिहार से आधी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अति पिछड़ा का बेटा है, सिर्फ आपके वोट को ठगने के लिए गलत प्रचार किया जा रहा है. सच्चई यह है कि गुजरात में अति पिछड़ा है ही नहीं. जाति-धर्म का नारा देकर समाज को तोड़ने का काम करनेवालों से होशियार रहने की जरूरत है. गुजरात में 42 गांव और 26 शहर में पीने का पानी का अभाव है. स्कूली छात्रएं कुपोषण की शिकार हैं. स्कूली बच्चे पढ़ाई बीच में छोड़ रहे हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि निवर्तमान सांसद सह पार्टी प्रत्याशी क्षेत्र का सांसद कार्यकाल में भ्रमण नहीं किया. उन्होंने मंच से प्रत्याशी को नसीहत देते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र का परिसीमन पूरा जिला है. संसद की बैठक एवं कमेटी की बैठक के बाद पटना और घर पर नहीं रह कर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में रहे. नालंदा के विकास को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सांसद को सुबह क्षेत्र में, शाम में घर पर रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने प्रत्याशी को आशीर्वाद दिलाया और बिहार के विकास के लिए जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र मुखिया, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, कार्यालय सचिव रामप्यारे सिंह, मुखिया धर्मेद्र चौहान, जिला महासचिव सुरेंद्र प्रसाद समेत अन्य ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें