उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर चैती छठ का नहाय खाय शुक्रवार को होगा. इसी के साथ चार दिवसीय चैती छठ की शुरुआत हो जायेगी. नहाय-खाय के लिए गुरुवार से ही व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी. नहाय-खाय के पूजन के लिए घरों में आम की लकड़ी, अरवा चावल, चना दाल सहित कद्दू की खरीदारी हुई. सुबह में व्रती स्नान कर बिना लहसुन-प्याज के भोजन बनायेंगी. फिर अग्नि की पूजा के बाद व्रती पहले भोजन करेंगी, फिर परिवार के लोग भोजन करेंगे. शनिवार को खरना पूजा होगी. रविवार को छठ का संध्याकालीन अर्घ्य व सोमवार को सुबह का अर्घ्य दिया जायेगा. पूजा को लेकर घरों में विशेष तैयारी की जा रही है. कई घरों के अहाते व छत पर अर्घ्य देने का इंतजाम किया जा रहा है. छठ पूजा के लिए बाजार में खरीदारी भी तेज रही. छठ प्रसाद के लिए मैदा, चीनी, डालडा की खरीदारी हुई. वहीं खरना व छठ के लिए फलों के बाजार में तेजी रही. रमजान समाप्त होने के बाद भी फल विक्रेताओं ने छठ के लिए दुकानें सजा रखी थी. फल विक्रेता रामाशंकर ने बताया कि छठ के लिए फलों की खरीदारी शुरू हुई है. खरना व छठ पूजा के दिन और तेजी रहेगी. इसके अलावा सूप-दउरा की दुकानों पर भी भीड़ रही. बनारस बैंक चौक, कल्याणी और रामदयालु रोड में सूप-दउरा की खरीदारी के लिए सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ रही. सूप विक्रेता रामेश्वर मंडल ने बताया कि इस बार छठ में सूप की बिक्री में तेजी है. चैती छठ करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे सूप-दउरा का बाजार पहले से अच्छा हुआ है. छठ सामग्री की कीमत सूप – 100 रुपये दउरा – 200 रुपये सेब – 100 रुपये केला – 60 रुपये दर्जन नारियल – 30 रुपये नारंगी – 80 रुपये कद्दू – 30 रुपये अदरक – 120 रुपये
BREAKING NEWS
Advertisement
नहाय खाय के साथ आज से चार दिवसीय चैती छठ
कल खरना पूजा करेंगी व्रती, 14 को छठ का सांध्यकालीन अर्घ्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement