13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह नेउरा गोलीकांड का खुलासा नहीं तो होगा आंदोलन

नेउरा गोलीकांड का घटना के पांच दिन बाद भी खुलासा नहीं होने और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मामला गरमाने लगा है.

नेउरा गोलीकांड तीन लोगों को गोली मारने के पांच दिन बाद भी बदमाश पकड़ से बाहर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मीनापुर व नगर विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना प्रतिनिधि, मीनापुर नेउरा गोलीकांड का घटना के पांच दिन बाद भी खुलासा नहीं होने और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मामला गरमाने लगा है. बुधवार को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मीनापुर विधायक मुन्ना यादव व नगर विधायक विजेंद्र चौधरी छेगन नेउरा पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने मृत पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर के पुत्र व घायलों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने घायलों के चल रहे इलाज के बारे में पूछताछ की. उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से बात कर इलाजरत घायलों के लिए तीन यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराने की बात कही. उन्होंने घटना को लेकर एसएसपी से बात की. एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि 72 घंटे के भीतर आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा. विधायक ने बढ़ते अपराध पर नाराजगी जतायी. उन्होंने हाल ही में हुई घटनाओं के खुलासे में पुलिस पर विफल रहने का आरोप लगाया. कहा कि अजय महाकाल हत्याकांड में अभी तक शूटर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एक सप्ताह में नेउरा गोलीकांड का खुलासा नहीं हुआ तो वे पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलेंगे. उसके बाद रणनीति बनाकर व्यापक आंदोलन किया जायेगा. वहीं पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव, साहू भूपाल भारती, पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की. सहयोग का आश्वासन दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से मिलकर बढ़ते अपराध की ओर ध्यान आकृष्ट कराने तथा नेउरा बाजार पर हुई घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. पीड़ित परिवार की ओर से जानकारी दी गयी कि घायलों का इलाज पटना स्थित हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं किया जा रहा है. इसके बाद श्री शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से दूरभाष पर बात की. इसके बाद दोनों घायलों का इलाज आयुष्मान कार्ड से प्रारम्भ हो गया है. उन्होंने कहा कि नेउरा बाजार की घटना को वे तथा उनकी पार्टी गंभीरता से लेती है. हर हालत में एक सप्ताह के अंदर सभी अपराधी कानून के हवाले होंगे. दूसरी ओर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें