29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर से हुए 10 लाख के पेंशन घोटाला की जांच करेगी साइबर पुलिस

प्रधान डाकघर से हुए 10 लाख के पेंशन घोटाला की जांच करेगी साइबर पुलिस

:: , आइओ ने डाक अधीक्षक को भेजा पत्र

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर से हुए 10 लाख की पेंशन घोटाला में नगर थाने की पुलिस ने अपनी छानबीन तेज कर दी है. केस के आइओ दारोगा राजकुमार प्रवर डाक अधीक्षक पूर्वी को पत्र भेजकर इस केस से संबंधित सभी कागजात की मांग की है. पुलिस इस कांड में नामजद आरोपी बनाये गए तत्कालीन डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद , तत्कालीन सहायक डाकपाल बचत सुरेश कुमार और अरविंद कुमार के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. केस के आइओ दारोगा राजकुमार ने साइबर थानेदार डीएसपी सीमा देवी को भी एक पत्र भेजा है. इसमें किस तरह से पेंशन की राशि खाते से उड़ायी गयी, फिर, कैसे मुंबई के खाते में पहुंची. फिर, उसका किस तरह से फर्जी तरीके से निकासी की गयी. टेक्निकल इनपुट के साथ अनुसंधान करने में सहयोग मांगी है. केस के आइओ को यह भी जानकारी मिली है कि इस फ्रॉड के संबंध में मधुबनी जिले में ही एक प्राथमिकी दर्ज है. इस संबंध में भी वह जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

जानकारी हो कि नगर थाने में सहायक डाक अधीक्षक पूर्वी मनीष कुमार राव 16 अप्रैल 2024 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें 16 अगस्त 2023 को शून्य राशि से खोले गए फर्जी बचत खाता 010031048407 से संबंधित था. इस फर्जी खाता को खोलने में फाइनेंशियल आइडी तत्कालीन डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद साह का था. उसे सत्यापित सुरेश कुमार के द्वारा किया गया. इसके बाद उस खाते में फर्जी तरीके से 16 अगस्त 2023 को माखन राम के पेंशन खाता से चार लाख 97 हजार 867 और 19 सितंबर 2023 को नंद कुमार सिंह जो गोपालगंज डाकघर का था उसके पेंशन खाते से चार लाख 95 हजार 641 रुपये फर्जी तरीके से भेजा गया. इसके बाद 18 सितंबर 2023 को एक हजार और चार लाख 96 हजार व उसके अगले दिन चार लाख 95 हजार रुपये नेफ्ट और आरटीजीएस के माध्यम से गबन किया गया. प्रधान डाकघर में जो तीनों आरोपियों ने मिलकर फर्जी बचत खाता खोला था वह इमामबाड़ा रहमत अली रोड निवासी वाहिद रहमान के नाम पर खोला गया था. दोनों अधिकारियों से फर्जी खाता खोलने के संबंध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने इनकार किया. साथ ही खाता खुलने का फॉर्म, केवाईसी, जमा रशीद से संबंधित साक्ष्य प्रधान डाकघर से गायब कर दिया गया था. पूरे मामले की जांच करायी गयी तो पता चला कि 16 अगस्त 2023 को चार लाख 97 हजार 867 और चार लाख 95 हजार 641 रुपये का ट्रांसफर 19 अगस्त 2023 को पेंशन मद में सिवान प्रधान डाकघर एचआरएमएस से हुआ. जो संध्या रानी से वाहिद रहमान के खाते में किया गया था. इसके बाद 18 अक्टूबर 2023 को नौ लाख 92 हजार 500 रुपये स्वत: उसी खाते में आरटीजीएस से वापस आ गया. इसे 18 अक्टूबर 2023 को फ्रिज कर दिया गया. 27 अक्टूबर 2023 को सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी विनोद कुमार ने प्रधान डाकघर में एक पत्र भेजा इसमें बताया था कि उनके एचडीएफसी खाते में बिना किसी जेम ऑर्डर के नौ लाख 92 हजार रुपये आ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें