11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहुत रेंज में अपराधियों पर लगेगा सीसीए

मुजफ्फरपुर : तिरहुत रेंज के अपराधियों पर सीसीए लगाया जायेगा. आइजी गणेश कुमार ने शनिवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर चारों जिलों के एसपी व एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी जिलों में पेंडिंग वारंट, कुर्की और केस को विशेष टीम बनाकर निष्पादन करने का आदेश दिया. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए मद्य निषेध की टीम को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रणनीति तैयार की.

मुजफ्फरपुर : तिरहुत रेंज के अपराधियों पर सीसीए लगाया जायेगा. आइजी गणेश कुमार ने शनिवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर चारों जिलों के एसपी व एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी जिलों में पेंडिंग वारंट, कुर्की और केस को विशेष टीम बनाकर निष्पादन करने का आदेश दिया. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए मद्य निषेध की टीम को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रणनीति तैयार की.

आइजी ने बताया…

आइजी ने बताया कि मासिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य फोकस लंबित, वारंट, कुर्की के डिस्पोजल और मद्य निषेध की टीम को प्रभावी ढंग से लागू करने पर था. चारों जिलों के पुलिस अधीक्षक को चुनाव संबंधित तैयारियां शुरू करने को कहा गया है. जिले के वांछित अपराधियों की सूची तैयार कर सीसीए प्रस्ताव भेजने, गुंडा पंजी व डोजियर फाइल को अपडेट करने के साथ-साथ चुनाव से संबंधित कोई केस न्यायालय में पेंडिंग चल रहा है, तो कोर्ट से विशेष आग्रह कर उसका निष्पादन कराने को कहा. बैठक के दौरान मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत, वैशाली एसपी गौरव मंगला, सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार व शिवहर एसपी संतोष कुमार शामिल थे.

मास्क का नियम सख्ती से किया जायेगा लागू

काेरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण के बीच लापरवाह लोगों को बिना मास्क पहने सड़क पर निकलने से रोकने के लिए बने नियम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशासन के साथ जिला पुलिस काम करेगी.आइजी ने चारों जिलों के पुलिस अधीक्षक को सख्ती से पालन कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें