30.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood in Bihar : मुजफ्फरपुर के मीनापुर में तीन लाख लोग बाढ़ में घिरे, रघई पुल का एप्रोच धंसा

Flood in Bihar : जिले के मीनापुर में बाढ़ की स्थिति खतरनाक हो गयी है. मीनापुर प्रखंड की 28 पंचायतों में से 24 पंचायत पूर्ण रूप से व दो पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित है. मीनापुर में अब तक 380 वार्डों के तीन लाख दो हजार की आबादी पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर चुकी है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू ने डीएम से बात कर बाढ़ की भयावहता से अवगत करा दिया है.

मुजफ्फरपुर : जिले के मीनापुर में बाढ़ की स्थिति खतरनाक हो गयी है. मीनापुर प्रखंड की 28 पंचायतों में से 24 पंचायत पूर्ण रूप से व दो पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित है. मीनापुर में अब तक 380 वार्डों के तीन लाख दो हजार की आबादी पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर चुकी है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू ने डीएम से बात कर बाढ़ की भयावहता से अवगत करा दिया है.

13 स्थानों पर सामुदायिक किचेन शुरू

डीएम एक से दो दिन में मीनापुर का दौरा कर सकते हैं. सीओ के बीमार पड़ने के बाद बीडीओ अमरेंद्र कुमार को अंचलाधिकारी का प्रभार दिया गया है. 13 स्थानों पर सामुदायिक किचेन शुरू किया गया है. हालांकि नाव के लिए अभी भी हाहाकार है. रघई के मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनके यहां अब सभी घरों में पानी प्रवेश कर गया है. रघई पुल के समीप एप्रोच धंस रहा है. हजारों लोगों ने घर बार छोड़ कर सड़क पर तम्बू गाड़ कर शरण ले लिया है.

50 गांवों का संपर्क टूटा

महदेईया के सभी मार्गों पर पानी चढ़ने से करीब पचास गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. मीनापुर का लाइफलाइन व ह्रदयस्थली मुस्तफागंज बाजार पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप होने का खतरा मंडराने लगा है. चैनपुर में मुखिया अजय कुमार ने बाढ़ में फंसे लोगों को खुद जाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. बाढ़ के पानी से कई सड़के ध्वस्त हो गयी है.

पावर सब स्टेशन में पानी घुसा

बनघारा पावर सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में तीन फीट पानी घुस गया है. मीनापुर का अंधिकाश भाग अंधेरे में डूब गया है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू ने बीडीओ से अनुश्रवण समिति के माध्यम से सूची तैयार कर राहत कार्य चलाने की मांग की है. विधायक मुन्ना यादव ने सामुदायिक किचेन में जाकर भोजन किया.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें