13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या, दरवाजे पर शव छोड़ भागे परिजन

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाने के शेखपुर ढाव में दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर महिला की फांसी लगाने का मामला सामने आया है़ आरोप है, मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन विवाहिता के शव को पड़ोस के दरवाजे पर छोड़ मौके से फरार हो गये. वह टुनटुन साह की पत्नी पिंकी देवी 19 […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाने के शेखपुर ढाव में दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर महिला की फांसी लगाने का मामला सामने आया है़ आरोप है, मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन विवाहिता के शव को पड़ोस के दरवाजे पर छोड़ मौके से फरार हो गये. वह टुनटुन साह की पत्नी पिंकी देवी 19 वर्ष थी. सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले आये. घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में महिला घर के धरन में साड़ी से फंदा लगा था.

उसी में महिला झुल रही थी. लोगों ने साड़ी काट कर उसे नीचे उतारा. इसके बाद जीरो माइल स्थित निजी अस्पताल ले गये. जहां स्वास्थ्य कर्मी ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव लेकर परिजन घर पहुंचे. पुलिस की जाने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोग भी मौके से चले गये.

ग्रामीण से पुत्री की मौत की सूचना पर पीयर थाने के बरगांव निवासी बसंत साह अहियापुर थाने के शेखपुर ढाव पहुंचे. शव पड़ोसी के दरवाजे पर पड़ा था. पुलिस भी पहुंच चुकी थी. महिला के गले में निशान था. उसने अहियापुर थाने के जमादर योगेंद्र महतो को बयान दर्ज कराया. उसने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री की शादी टुनटुन साह से की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पुत्री को दहेज में एक लाख रुपये मांगने का दबाव बनाने लगा. नहीं देने पर पुत्री की फांसी लगा हत्या कर दी. उसने सास शैल देवी, पति टुनटुन साह, गणपत साह, खुशबु कुमारी, राम अवतार साह, व गुड्डु कुमार को हत्या का आरोपित किया है.
शरीर पर दाग होने से विवाहिता को रखने से किया था इंकार, हुई थी पंचायत
दस दिन पूर्व पंचायत के बाद पिंकी ससुराल पहुंची थी. उसके शरीर पर कई दाग थे. इसे लेकर ससुराल के लोग उसे रखने के इनकार किया था. इसके बाद उसे बार-बार प्रताड़ित किया जाता था. एक माह पूर्व जब पिंकी मैके गयी तो ससुराल के लोग उसे लाने से इनकार किया था.
इसके बाद संबंधी के साथ पंचायत की गयी थी. पंचायत के बाद ही वह ससुराल आयी थी.
वर्जन
महिला के गले पर रस्सी का निशान बना हुआ है. साथ ही उसके शरीर पर कई निशान हैं. महिला को प्रताड़ित करने की बात भी सामने आया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
विजय कुमार, थानाध्यक्ष अहियापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें