स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
Advertisement
अब कोचिंग संस्थानों में भी होगा प्रचार
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुजफ्फरपुर : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेजों के साथ ही अब कोचिंग संस्थानों में भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा. पांच जून को सुबह 11.30 बजे से सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की […]
मुजफ्फरपुर : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेजों के साथ ही अब कोचिंग संस्थानों में भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा. पांच जून को सुबह 11.30 बजे से सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सिकंदरपुर स्टेडियम में बुलायी गयी है.
योजना के स्टेट ट्रेनर संजय कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड व सीबीएसइ के इंटरमीडिएट का रिजल्ट निकल चुका है. सभी सफल छात्र अपने अगले लक्ष्य की ओर लगे हुए हैं.
ऐसे में उनको योजना के बारे में जानकारी देकर उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सकता है. इसको ध्यान में रखकर ही स्कूलों, कॉलेजों, टेक्निकल कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से संपर्क किया जायेगा. इस साल इंटर उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया बतायी जायेगी. जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए सभी प्रखंडों में चार से पांच मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये हैं. इसमें माध्यमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के साथ ही बीआरपी, बीआरसी व बीइओ को भी शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement