मुजफ्फरपुर : यघाट में नवविवाहिता की पुलिस पिटाई के विरोध में अब लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) भी सड़क पर उतर आयी है. गुरुवार को जिलाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता समाहरणालय पहुंचे. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. फिर धरने पर बैठ गये. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रोज लूट, हत्या, बलात्कार, चोरी की घटनाएं हो रही हैं. यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह इन घटनाओं को रोके.
पर, अपराधियों पर नकेल कसने के बजाये वह महिलाओं पर अत्याचार कर रही है. गायघाट में नवविवाहिता के साथ बर्बरता इसका उदाहरण है. महिला को बेरहमी से पीटते हुए, घसीट कर थाने लाया गया. झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया गया. उन्होंने मांग की कि घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो व पीड़ित परिवार पर दर्ज मुकदमा वापस हो.
धरना का संचालन बोचहां के प्रखंड अध्यक्ष अनिल झा ने किया. मौके पर संजय पासवान, दलित सेना के जिलाध्यक्ष भरत पासवान, सज्जन कुमार पासवान, सुनील तिवारी, महिला लोजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष किरण कुमारी, महिला लोजपा की जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी, शशिभूषण सिंह, शत्रुघ्न पासवान, अभिजीत कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.