19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर से पहले किंगमेकर बनने का चल रहा खेल

मुजफ्फरपुर : मेयर व उप मेयर बनाने के लिए चल रही रस्सा-कस्सी के बीच किंगमेकर बनने का भी खेल चल रहा है. मेयर बनाने के बहाने निगम राजनीति पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए अलग-अलग कूटनीति बनायी जा रही है. चुनाव तक जिस प्रत्याशी को हराने के लिए चक्रव्यूह तैयार किया था, आज उसी […]

मुजफ्फरपुर : मेयर व उप मेयर बनाने के लिए चल रही रस्सा-कस्सी के बीच किंगमेकर बनने का भी खेल चल रहा है. मेयर बनाने के बहाने निगम राजनीति पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए अलग-अलग कूटनीति बनायी जा रही है. चुनाव तक जिस प्रत्याशी को हराने के लिए चक्रव्यूह तैयार किया था, आज उसी उम्मीदवार पर दावं लगाये जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारों से जो बातें सामने आ रही हैं, उससे तीसरा मोरचा को लेकर अलग-अलग चर्चा है.

जीते हुए एक पार्षद ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लड़ाई तो दो खेमों के ही बीच है, लेकिन कई लोग खुद ही किंगमेकर बनने की रणनीति में जुटे हुए हैं. हालांकि, इसकी भनक पार्षदों को लग चुकी है. उनकी मानें तो तीसरे खेमे का कोई वजूद नहीं है. सब कुछ तय हो चुका है. मेयर व उप मेयर के नाम पर सहमति बन चुकी है. दोनों खेमा एक ही प्रत्याशी पर डिप्टी मेयर का दावं खेल रहा है. लेकिन मेयर के नाम पर दोनों खेमों में मतभेद है. इसी बात को लेकर तीसरे खेमे को सामने लाया गया है. इधर, वार्ड 33 से सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाली रेशमी आरा के पति मो अबदुल्लाह ने भी कहा कि उनकी पत्नी भी मेयर के रेस में है. उन्हें समर्थन प्राप्त हो चुका है.

खरीद-फरोख्त का दौर शुरू
पार्षदों के खरीद-फरोख्त का दौर भी शुरू हो गया है. दोनों खेमों से तरह-तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं. हर जीते पार्षद को डिप्टी मेयर या सशक्त स्थायी समिति के सदस्य बनाने का लालच दिया जा रहा है. लेकिन पार्षद भी फूंक-फूंक निर्णय ले रहे हैं. कोई अपना पत्ता नहीं खोलना चाहता है.
सर्विलांस पर कई के मोबाइल
प्रशासन की ओर से भी मेयर बनाने के खेल पर नजर रखी जा रही है. चर्चा है कि मेयर बनाने में जुटे कई दिग्गजों व पार्षदों के मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया है.
तीसरा मोरचा छलावा
दो खेमों में ही लड़ाई
विरोधी को चित करने के लिए कूटनीति का सहारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें