मुजफ्फरपुर : पति की मौत के बाद ससुराल वाले विधवा पर जबरन देवर से शादी करने का दबाव डाल रहे थे. गुरुवार को भगवानपुर स्थित एक निजी अस्पताल से सदर पुलिस ने उसे मुक्त करा लिया. इस दौरान पुलिस को उसके ससुराल के लोगों के आक्रोश का भी सामना कराना पड़ा. सख्ती बरतने पर सभी भाग निकले.
पीड़िता को थाने पर लाकर पूछताछ के बाद उसे महिला थाने के हवाले कर दिया गया. पीड़िता के बयान पर महिला थाने में साहेबगंज के गणेश प्रसाद, राम नरेश प्रसाद, रामदयाल प्रसाद, नंद कुमार, माया देवी, चुनचुन देवी और सुनीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नेपाल के बीरगंज के छिपकहियां की रहने वाली खुशबू की शादी 2016 के जून में साहेबगंज के दीन दयाल प्रसाद से हुई थी. 5 मई 2017 को खुशबू के पति की मौत हो गयी. उसके बाद ससुराल के लोग देवर से शादी करने का दबाव बनाने लगे.
विरोध करने पर उसे कमरे में कैद कर पिटाई की जाती थी. सूचना मिलने पर पहुंची मां और मौसी को भी ससुराल वालों ने भगा दिया. खुशबू मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित एक महिला डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान उसकी मां और ससुराल के लोग साथ- साथ आये थे.