10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना. धर्म समाज संस्कृत कॉलेज में सुबह आठ बजे होगी शुरू

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव की मतगणना मंगलवार को धर्म समाज संस्कृत कॉलेज में होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए मतगणना केंद्र पर 14 टेबुल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबुल पर अलग-अलग वार्डों के इवीएम खोले जायेंगे. सुबह दस से साढ़े दस बजे के […]

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव की मतगणना मंगलवार को धर्म समाज संस्कृत कॉलेज में होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए मतगणना केंद्र पर 14 टेबुल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबुल पर अलग-अलग वार्डों के इवीएम खोले जायेंगे. सुबह दस से साढ़े दस बजे के बीच पहला परिणाम आने की उम्मीद है. 14 वार्ड का चुनाव परिणाम आने के बाद ही अगले 14 वार्ड की इवीएम मशीन खोली जायेगी. दोपहर तीन बजे तक सभी वार्ड के परिणाम सामने आ सकते हैं.49 वार्ड पार्षदों के लिए हुए चुनाव में कुल 384 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें कई दिग्गज भी शामिल हैं.

इसके अलावा शहर के कई राजनीति दिग्गज भी इस चुनाव में सक्रिय रहे हैं. उनकी भी प्रतिष्ठा दावं पर है. ऐसे में मतगणना केंद्र पर समर्थकों के बीच विवाद से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसे देखते हुए मतगणना स्थल के आसपास कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. 22 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.
इसके अलावा 285 पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोमवार को नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. उन्हें देर शाम से ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात हो जाने का निर्देश दिया गया. मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए मतगणना कक्ष के बगल वाले कक्ष में खुद निर्वाची पदाधिकारी व सभी ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे.
मतगणना कक्ष में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. अक्सर मतगणना कर्मी के साथ-साथ प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता भी मतगणना कक्ष में प्रवेश कर जाते हैं. पर, ऐसा नहीं होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतगणना कक्ष में प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता या मतगणना कर्मी में से कोई एक ही रह सकेंगे. मंगलवार को निर्वाची अधिकारी के कार्यालय व मतगणना स्थल पर भी नोटिस चिपका दी गयी है. इस नियम को तोड़ने वाले प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
इस बार 384 प्रत्याशियों में से अधिकांश ने अपना एक-एक गणन अभिकर्ता भी बनाया है.
मोबाइल ले जाने की नहीं होगी अनुमति
मतगणना हॉल में प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता या गणन अभिकर्ता को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना परिसर में भी केवल निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक को ही मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी. मतगणना परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी व एचएफएमडी लगे होंगे. वहां पुलिस बल व महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी. बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
सुबह दस बजे तक आयेगा पहला परिणाम
जीत पर जुलूस नहीं निकाल सकेंगे प्रत्याशी
डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर मतगणना की समाप्ति के बाद क्षेत्र में कोई भी जुलूस निकालने या रैली आयोजित करने पर रोक लगा दी है. परिणाम के बाद प्रत्याशियों व या उनके समर्थकों के बीच विवाद होने की स्थिति में इसके जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें