19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी एडवांस की परीक्षा में फिजिक्स-केमिस्ट्री आसान

मुजफ्फरपुर : फिजिक्स व केमिस्ट्री के सवाल तो ठीक रहे, बस गणित ने कुछ उलझा दिया. दोपहर 12 बजे जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल से आइआइटी एडवांस की परीक्षा देकर निकले मिठनपुरा के रहनेवाले आयुष का जवाब सुन कर मां कुछ असहज हुई. लेकिन आयुष ने फिर कहा, फिर भी पासिंग मार्क्स मिल जायेंगे. इसके बाद […]

मुजफ्फरपुर : फिजिक्स व केमिस्ट्री के सवाल तो ठीक रहे, बस गणित ने कुछ उलझा दिया. दोपहर 12 बजे जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल से आइआइटी एडवांस की परीक्षा देकर निकले मिठनपुरा के रहनेवाले आयुष का जवाब सुन कर मां कुछ असहज हुई. लेकिन आयुष ने फिर कहा, फिर भी पासिंग मार्क्स मिल जायेंगे. इसके बाद दोनों घर की ओर चल दिये.

रविवार को तीन केंद्रों पर आइआइटी एडवांस की परीक्षा दो शिफ्ट में हुई, जिसमें 998 परीक्षार्थी शामिल हुए. सुबह की परीक्षा 9 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर की दो बजे से पांच बजे तक हुई. डीएवी स्कूल बखरी में 288, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में 370 व एलएस कॉलेज में 340 बच्चों ने परीक्षा दी. दोनों पालियों में फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित की परीक्षा हुई. 180 अंक का प्रश्नपत्र था. अधिकतर बच्चों का कहना था कि फिजिक्स व केमिस्ट्री के सवाल आसान रहे, लेकिन गणित में थोड़ा मुश्किल हुआ. हालांकि, इसके बाद भी उन्हें सफलता मिलने की उम्मीद थी.
परीक्षा केंद्रों के बाहर इंतजार करते रहे अभिभावक. सुबह नौ बजे से परीक्षा थी, जिसके लिए अभिभावक बच्चों को लेकर आठ बजे तक केंद्रों पर पहुंच गये थे. जिनका घर आस-पास था वे वापस लौट गये, लेकिन दूर से आने वाले पूरे दिन बच्चों के इंतजार में बाहर ही बैठे रहे. एलएस कॉलेज के बाहर कुछ लोग दुकानों पर बैठ कर दिन बिता दिये, तो कुछ जहां-तहां पेड़ की छांव में बैठे रहे. जीडी मदर स्कूल के गेट के पास बंद दुकानों के सामने बने फर्श पर ही दर्जनों लोग दोपहर में भी बैठे नजर आये, जबकि गर्म हवा के चलते कुछ खड़ा होना भी मुश्किल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें