मुजफ्फरपुर : सड़क पर वाहनों की पार्किंग को लेकर जूरन छपरा में शनिवार की दोपहर भीषण जाम लग गया. इसमें एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार भी फंस गये. उन्होंने गाड़ी से उतरकर खुद जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण गर्मी और लंबा जाम देखकर वे महेशबाबू चौक से पैदल ही कार्यालय के लिए कूच कर गये. शनिवार सुबह 11 बजे से ही जूरन छपरा में महेशबाबू चौक से डीएम आवास तक जाम लगा हुआ था. तेज धूप में लोग रेंग रहे थे. इस दौरान कहीं ट्रैफिक जवान नजर नहीं आये.
जाम धीरे-धीरे मेंहदी हसन चौक की ओर बढ़ रही थी. तभी एसडीओ पूर्वी ब्रह्मपुरा की ओर से महेशबाबू चौक पहुंचे. यहां इमलीचट्टी की ओर से आ रही यात्री बस फंसी हुई थी. सबसे पहले एसडीओ पूर्वी के दोनों बॉडीगार्ड उतरे और जाम हटाने का प्रयास करने लगे. इसके तुरंत बाद एसडीओ पूर्वी खुद गाड़ी से उतर गए और जाम हटाने लगे. लेकिन, भीषण जाम में गाड़ियां टस से मस नहीं हो रही थीं. थोड़ी देर तक एसडीओ पूर्वी ने प्रयास जारी रखा. लेकिन, इसके बाद वे पैदल ही गार्ड के साथ कार्यालय के लिए निकल गए.